Breaking News
तंबाकू नियंत्रण
तंबाकू नियंत्रण

तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत सीएमओ की अध्यक्षता में पी 0आर 0 आई0 प्रशिक्षण !!

जौनपुर 23 मार्च ( शंभू ) – तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत पी0आर0आई0 प्रशिक्षण/कार्यशाला मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागर कक्ष में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 लक्ष्मी सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया जिसमे जनपद के जिला पंचायत राज्य अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नगर शिक्षा अधिकारी एवं समस्त ए0डी0ओ0 पंचायत एवं प्रत्येक ब्लॉक से एक-एक ग्राम प्रधान के द्वारा प्रतिभाग किया गया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 लक्ष्मी सिंह द्वारा बताया गया कि विश्व में लगभग 60 लाख लोग हर साल तम्बाकू के सेवन से अपनी जान गवाते है । 6.5 सकेण्ड में एक धूम्रपान करने वाले व्यक्ति की मौत होती है।जनपद वाराणसी से आये जिला सलाहाकार डा0 सौरभ प्रताप सिंह ने बताया कि भारत में कैन्सर से मरने वाले 100 रोगियों में से 40 तम्बाकू के प्रयोग के कारण मरते है।

प्रभु की कृपा प्राप्त होने पर ही मनुष्य को सत्संग की प्राप्ति होती हैः प्रकाश चन्द्र

डा0 राजीव यादव नोडल अधिकारी तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम द्वारा बताया कि अभी हाल ही में भारत सरकार द्वारा जारी Global Youth Tobacco Survey- 2021 जारी किया गया है, जिसके अनुसार 23 प्रतिशत लडके एवं 24 प्रतिशत लडकियों द्वारा किसी न किसी रूप में तम्बाकू उत्पादों का उपयोग, 22 प्रतिशत विद्यार्थिर्यो द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर परोक्ष धुर्मपान किया जा रहा है,

साथ ही साथ हम GATS-2 की रिपोर्ट देखे तो 23.1 प्रतिशत पुरूष , 3.2 प्रतिशत महिलाये और सभी वयस्को का 13.5 प्रतिशत वर्तमान में तम्बाकू का सेवन करते है। उनके द्वारा युवाओं को तम्बाकू की लत से दूर रखने एवं न्यू जनरेशन को तम्बाकू की जोखिम के कारको से अवगत कराया गया साथ ही साथ समस्त जनपद में तम्बाकू नियंत्रण कानून कोटपा-2003 के समस्त धाराओं की प्रभावी क्रियांवन्य में सहयोग हेतु प्रेरित किया गया।

क्षेत्रीय समन्यवक तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम दिलीप पाण्डेय द्वारा जनपद के समस्त पंचायतो को टोबैको फ्री किये जाने हेतु कार्य किये जाने की आवश्यकता पर जोर देते हुये उनके कार्य एवं दायित्वों को बताया। भारत सरकार द्वारा जारी ToFEI (Tobacco Free Educational Institution) गाईड लाईन के अनुसार टोबैको मुक्त किये जाने हेतु विस्तार से चर्चा की गयी तथा टोबैको मुक्त विधालय से सम्बन्धित प्रपत्र सभी विद्यालयों से भरवाते हुये जिला विद्यालय निरीक्षक/जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में प्राप्त कराने हेतु अनुरोध किया गया।

उक्त कार्यशाला में मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 सत्य नरायण हरीश चन्द्र, डा0 एस0सी0 वर्मा जिला कार्यक्रम प्रबंधक सत्यव्रत त्रिपाठी एवं एन0सी0डी0 सेल के समस्त कर्मचारी/अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन एफ0एल0सी0 जय प्रकाश गुप्ता ने किया।