Breaking News

टेरर इफेक्टेड देशों के टूरिस्ट्स को नहीं मिलेंगे रूम?, रॉयल कपल की सिक्युरिटी !

आगरा (यूपी).ब्रिटिश शाही घराने की तीसरी पीढ़ी के प्रिंस विलियम और केट मिडलटन 16 अप्रैल को ताज का दीदार करने आ रहे हैं। उनकी सिक्युरिटी को देखते हुए शहर के होटलों में आतंक से इफेक्टेड पाकिस्तान, सीरिया, इराक, ईरान जैसे देशों से आने वाले टूरिस्टों को रूम देने पर ‘अनऑफिशियली बैन’ लगा दिया गया है। क्यों लगाया गया बैन…

– होटल के ओनर्स का कहना है कि किसी भी तरह की अनहोनी होने पर सबसे पहले उन्हें ही पुलिस हैरेसमेंट का सामना करना पड़ता है।
– इसी वजह से यह डिसीजन लिया गया है।
– बता दें, इस तरह के उपाय हर वीवीआईपी दौरे के दौरान होटल ओनर्स ही लेते हैं।
– आतंक से इफेक्टेड देशों से आने वाले टूरिस्ट को सीधे ये नहीं बताया जाता कि उन्हें रूम नहीं दिए जाएंगे।
– उन्हें होटल में कोई रूम खाली न होने की बात कह दी जाती है।

क्यों होती है हर व्यवसायी की बदनामी?

– ताजमहल के पास होटल चला रहीं एक महिला बिजनेसमैन ने बताया कि कोई वीआईपी आता है तो उस समय पुलिस होटल ओनर्स को काफी परेशान करती है।
– इसीलिए कुछ देशों के लोगों को हम रूम नहीं देते हैं।
– कैंट के ईदगाह में होटल चला रहे एक बीजेपी नेता ने बताया कि वीआईपी विजिट के दौरान परेशानी से बचने के लिए अनऑफिशियली ऐसा करना पड़ता है।
– होटल ओनर और गाइड पवन के मुताबिक, हमारे यहां ऐसा नहीं है, लेकिन आजकल बहुत लोग अपने होटल को किराए पर उठा देते हैं।
– किराएदार होटल को सिर्फ पैसा कमाने के लिए चलाता है और यहां हर गलत काम करवाता है। इससे हर व्यवसायी की बदनामी होती है।
– ऐसे लोगों के कारण ही सही लोगों को भी पुलिस का सामना करना पड़ता है।

क्या कहना है पुलिस का?

– एसपी एलआईयू सत्यम कुमार ने बताया कि ब्रिटेन शाही जोड़े की विजिट के दौरान होटल ओनर्स से सीरिया, तुर्की, पाकिस्तान, ईरान और इराक जैसे देशों के लोगों को कमरे न देने की बात नहीं कही गई है।
– हालांकि, होटल के ओनर्स को खुद खतरे के बारे में पता है, ये अच्छी बात है।
– वहीं, एसपी प्रोटोकॉल विद्या सागर मिश्रा ने बताया कि होम मिनिस्ट्री और फॉरेन मिनिस्ट्री की विशेष मांग के पर रॉयल कपल की विजिट के लिए सिक्युरिटी पर जोर दिया गया है।
– होटल ओनर्स को किसी भी देश के पर्यटक को रूम देने से मना नहीं किया गया है।
– उनके लिए ये जरूरी है कि वह वीजा, पासपोर्ट और पर्यटन के अन्य दस्तावेजों की एक कॉपी अपने पास रखें।
– कुछ भी संदिग्ध लगने पर तुरंत हमें सूचना दें।

फॉरमैलिटीज पूरी होने के बाद दिया जाएगा रूम

– होटल और रेस्त्रां ओनर्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट रमेश कुमार वाधवा ने बताया कि हम किसी भी देश से आने वाले टूरिस्ट्स के लिए रूम देने से इनकार नहीं कर रहे हैं।
– हां, टूरिस्ट को पहचान संबंधी सभी फॉरमैलिटी पूरी हो जाने के बाद ही रूम देंगे।
– वहीं, पर्यटन मित्र संस्था के प्रेसिडेंट राजीव तिवारी ने कहा कि हमें सुरक्षा एजेंसियों के साथ सिक्युरिटी के सभी प्वॉइंट्स पर विचार कर सॉल्यूशन निकालना चाहिए।
– अगर टूरिस्ट्स को रूम नहीं दिया जाता तो इसका आगरा की टूरिज्म इंडस्‍ट्री पर बुरा असर पड़ेगा और ताजनगरी का नाम खराब होगा।