Breaking News
नौकरियां

लड़कियों की पढ़ाई और नौकरियां भी गईं… कोविड में !!!!

कोविड-19 ने दुनिया भर में हर किसी की जिंदगी को प्रभावित किया है. आर्थिक से लेकर सामाजिक तक ऐसा कोई पहलू नहीं है जिस पर कोविड का असर नहीं पड़ा हो. लेकिन अगर लैंगिक आधार पर इस असर की बात करें तो एक नए अध्ययन से पता चलता है पुरूषों की तुलना में महिलाओं ने ज्यादा सामाजिक और आर्थिक नकारात्मक प्रभावों को अनुभव किया.

इंडियन वेल्स, मियामी टूर्नामेंट से हटीं बार्टी

पढ़ाईलैंसेट जर्नल में प्रकाशित एक अध्ययन से मालूम चलता है कि कोरोना के बाद या दौरान महिलाओं (26 फीसद) ने पुरुषों (20 फीसद) की तुलना मे ज्यादा नौकरियां गंवाई. इसी तरह पढ़ाई छोड़ने के मामले में भी यह अनुपात 1.21 का था यानी एक लड़के की तुलना में 1.21 लड़कियों की पढ़ाई छूटी. इसी तरह महिलाओं के प्रति हिंसा या लिंग आधारित हिंसा के मामले में भी पुरुषों की तुलना में महिलाओं में यह अनुपात 1.23 का था.

इस अध्ययन से महामारी के दौरान सेहत, सामाजिक और आर्थिक स्थिति को लेकर लिंग असमानता के मामले में एक व्यापक दृष्टिकोण मिलता है. अध्ययन से साफ होता है कि कोविड-19 ने नई असमानताएं पैदा करने के बजाया पहले से मौजूद सामाजिक और आर्थिक असमानताओं को बढ़ा दिया है.

193 देशों का है डेटा – इस अध्ययन के लिए शोधार्थियों ने 193 देशों के मार्च 2020 से सितंबर 2021 तक के सार्वजनिक मंच पर मौजूद डेटा का विश्लेषण किया. यह वह डेटा था जो कोविड-19 के दौरान स्वास्थ्य और कल्याण के लिए रिपोर्ट किया गया था. हालांकि, उच्च आय और निम्न आय वाले देशों के बीच यह इस मामले में अंतर नजर आया.