Breaking News

जानें वजह, जिस घर में गूंज रही थी शहनाई वहां मचने लगी चीख-पुकार

देवरिया.यहां 6 लोगों का सोमवार की रात ऑकेस्ट्रा का प्रोग्राम देखना भारी पड़ गया। तेज रफ्तार कार अचानक प्रोग्राम में बैठे लोगों के बीच घुसी, जिसमें उनकी मौत हो गई। हादसे में करीब 18 लोग घायल भी हो गए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना के बाद से उनके परिवार में कोहराम मचा है।सैकड़ों की भीड़ में घुसी कार…
– मामला सोमवार देर रात का देवरिया के गौरी बाजार थानाक्षेत्र के पननहा गांव का है।
– यहां एक शादी का फंक्शन चल रहा था, जिसमें सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठा थी।
– लोग ऑकेस्ट्रा देखने में मशगूल थे, तभी रुद्रपुर से गौरी बाजार की तरफ आ रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर लोगों के बीच घुस गई।
– हादसे में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और करीब 18 लोग घायल हो गए।
– जबकि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
कार से बरामद हुए शराब के रैपर
– मौके पर पहुंची पुलिस और गांववालों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
– 3 की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
– घटना के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया।
– कार से शराब के रैपर बरामद हुए। इसके बाद गांववालों ने कार सवारों को पुलिस के हवाले कर दिया है।
– डीएम अनीता श्रीवास्तव ने बताया कि घायलों का इलाज कराया जा रहा है। 2 महिला समेत 4 पुरुषों की मौत हुई है।
नाराज ग्रामीणों ने सड़क किया जाम
– घटना से नाराज ग्रामीणों ने रुद्रपुर से इंदुपुर जाने वाले मार्ग को जाम कर दिया।
– प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे लोगों की मांग है कि हादसें में मृतकों के परिवार के लोगो को 20 लाख का मुआवजा दिया जाए। साथ ही परिवार से एक व्यक्ति को नौकरी दी जाए।
– मामला बढ़ता देखकर गांव में बड़ी संख्या में पुलिसफोर्स तैनात कर दी गई है।
– एसडीएम ने भी मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाकर आश्वासन दिया है।