Breaking News

जानें क्‍या है रूट डायवर्जन, मोदी का नोएडा में मिनट-टू-मिनट प्रोग्राम

नोएडा.नरेंद्र मोदी मंगलवार को नोएडा आ रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान तैयार किया है। लोगों को दिक्कत न हो इसके लिए वीआईपी और सामान्य लोगों की एंट्री के लिए अलग लेन तैयार की गई है। इसमें पी-1 और पी-2 पार्किंग वीआईपी कैटेगरी के लिए रिजर्व है। जबकि, पी-6,7,8 के पार्किंग उन लोगों के लिए हैं जिनको कार्यक्रम से संबंधित पास दिए गए हैं।
ये रहेगा रूट डायवर्जन
– लेबर चौक की ओर से आने वाले वाहन चालक इंडसवैली स्कूल के बाद कार्लहूबर स्कूल से 50 मीटर आगे टंकी नंबर-21 से राइट टर्न लेकर पार्किंग तक पहुंच
सकते हैं।
– इसके अलावा एनएच-24 की ओर से आने वाले लेफ्ट लेकर एनआईबी चौकी से राइट लेकर पार्किंग तक पहुंच सकते हैं।
– इसी तरह ममूरा चौक से आने वाले लोग पेट्रोल पंप तिराहा से 50 मीटर आगे लेफ्ट टर्न लेकर पार्किंग तक पहुंचें।
– वहीं, गाजियाबाद से मॉडल टाउन की ओर से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने के लिए 100 मीटर आगे राइट टर्न लेकर पार्किंग तक पहुंचेंगे।
– एनएच-24 से गाजियाबाद और नोएडा को लिंक करने वाले दोनों अंडरपास को कार्यक्रम के दौरान बंद कर दिया जाएगा।
क्या है कार्यक्रम की टाइमिंग
मंगलवार शाम 4 बजे प्रधानमंत्री सेक्टर-62 स्थित कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। वहां गवर्नर उनका स्वागत करेंगे। ये है पीएम का मिनट-टू-मिनट प्रोग्राम…
4.07 मिनट: इंटरेक्टिव बैकिंग सर्विस, कौशल केंद्र, बैटरी बैंक का उद्घाटन।
4.10 मिनट:लाभार्थियों के साथ चाय पर चर्चा।
4.15 मिनट: पीएम का ई-रिक्शा से मंच पर आना मोबाइल फोन द्वारा भुगतान करना।
4.20 मिनट:मंच पर फूलों से स्वागत करना।
4.22 मिनट:वित्त मंत्री अरूण जेटली का स्वागत भाषण।
4.27 मिनट: स्टैंड अप इंडिया पर फिल्म प्रदर्शन।
4.33 मिनट: ई-रिक्शा चालकों को किटों का वितरण।
4.48 मिनट: पीएम मोदी का संबोधन।
5.18 मिनट: पीएम मोदी द्वारा ई-रिक्शा को हरी झंडी।
5.02 मिनट: पीएम प्रस्थान।