Breaking News

जानें किस-किस रूट पर होगा ट्रैफिक डायवर्जन, राजधानी में कई जगह होगा प्रदर्शन

लखनऊ.राजधानी में कई कर्मचारियों के संघ गुरुवार को अपनी मांगो को लेकर प्रदर्शन करेंगे। इस वजह से ट्रैवलिंग के दौरान लोगों को काफी दिक्‍कतों का सामना करना पड़ सकता है। भीड़ के चलते ही ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्जन किया है।
पेंशन व्‍यवस्‍था की बहाली को लेकर धरना
– बता दें, कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति के आवाह्न पर जीपीओ में कर्मचारी, शिक्षक और पेंशनर्स अपनी पेंशन व्यवस्था की बहाली को लेकर धरना देंगे।
– वहीं, कर्मचारी शिक्षक संयुक्त मोर्चा जवाहर भवन में विशाल धरना आयोजित करेगा और मोर्चा मार्च भी निकालेगा। इसकी वजह से हजरतगंज के कई रास्तों को बंद कर दिया जाएगा।
इन रास्तों पर रहेगी रोक
– महानगर, बादशाहनगर से संकल्प वाटिका तिराहा होते हुए सिकंदराबाग के रास्ते।
– सिकंदराबाग चौराहे से जवाहर भवन की ओर जाने वाले रास्ते।
– हजरतगंज चौराहे से संकल्प वाटिका, निशातगंज, महानगर की तरफ जाने वाले रास्ते।
– हजरतगंज चौराहे से सिंकदरबाग रोडवेज बसें चारबाग से हजरतगंज नहीं आ सकेंगी।
– कैंट वीआईपी रोड से बंदरिया बाग चौराहे डीएसओ हजरतगंज।
– रायल हॉट चौराहे से हजरतगंज गोल्फ क्‍लब चौराहे से पार्क रोड की ओर।
इन रास्‍तों से आ-जा सकते हैं
– बैकुंठधाम तिराहा, पीएनटी तिराहा, गांधी सेतु गोल्फ क्लब की ओर से जा सकते हैं।
– गांधी सेतु, गोल्फ क्लब, बंदरियाबाग, लालबत्ती एसएन ओवर ब्रिज से कैंट होते हुए जा सकते हैं।
– पार्क रोड, गोल्फ क्लब, गांधी सेतु होते हुए समतामूलक जा सकते हैं।
– केकेसी तिराहा से लोको कैंट, लालबत्ती बंदरियाबाग, गोल्फ क्लब से जा सकते हैं।
– सिकंदराबाग से मीराबाई मार्ग, पीएनटी, चिरैयाझील, क्लार्क अवध, परिवर्तन चौक होते हुए जा सकते हैं।
– गोल्फ क्लब, लालबत्ती एसएन ओवर ब्रिज से कैंट होते हुए जा सकते हैं।