Breaking News

जानें कितनी रखी है कीमत, 14 लाख में माल्या की 8 लग्जरी कार होंगी नीलाम

मुंबई. बैंकों के 9 हजार करोड़ रुपए के कर्जदार शराब कारोबारी विजय माल्या की 8 लग्जरी कारें नीलाम होने जा रही हैं। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने इन सभी कारों का कुल बेस प्राइस लगभग 14 लाख रुपए रखा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन सभी कारों में सबसे कम कीमत में बिकने वाली कार का ऑफर प्राइस 90 हजार रखा गया है।जानिए सभी कारों के ऑफर प्राइस…
– टोयोटा इनोवा का ऑफर प्राइस 2.50 लाख रुपए रखा गया है।
– वहीं, टोयोटा कोरोला का ऑफर प्राइस है 2.20 लाख रुपए।
– होंडा सिटी ZX मॉडल का ऑफर प्राइस 2 लाख और EXI मॉडल का 2 लाख रुपए।
– होंडा सिविक का प्राइस 1.80 लाख रुपए।
– हुंडई एलेंट्रा 1.30 लाख रुपए और होंडा सिटी EXI एक लाख रुपए।
– सबसे कम ऑफर प्राइस हुंडई ज़िप ड्राइव 90 हजार रुपए।
कहां है कारें और कब होगी इनकी नीलामी…
– ये कारें फिलहाल अंधेरी में किंगफिशर हाउस के बैकयार्ड में पड़ी हैं। इन कारों की नीलामी एसबीआई की मर्चेंट बैंकिंग आर्म एसबीआईसीएपी 25 अगस्त को करेगी।
– नीलामी में शामिल होने के लिए खरीददारों को कार की तय कीमत का 10 पर्सेंट जमा करना होगा। रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 23 अगस्त है।
– रजिस्ट्रेशन फीस 2000 रुपए है। कारों को 29 जुलाई से 5 अगस्त तक खरीददारों के लिए रखा जाएगा।
कार कलेक्शन
रेसिंग के शौकीन माल्या के पास वैसे तो सैकड़ों लग्जरी कारें हैं, जिनमें फरारी 1965 कैलिफोर्निया स्पाइडर, Ensign MN08, रॉल्स रॉयस 1913 Silver Ghost, जगुआर XJ220, जगुआर XJR15 रेस कार आदि शामिल हैं।
प्राइवेट जेट
माल्या के पास बोइंग 727, एयरबस A319 ACJ, हॉकर HS125 और गल्फ स्ट्रीम-3 जैसे प्राइवेट जेट प्लेन्स भी हैं। इनमें से कुछ की नीलामी चल रही रही है, वहीं कुछ धूल खा रहे हैं।
किंगफिशर हाउस को नहीं मिले थे खरीददार
– एसबीआई ने पहले किंगफिशर हाउस की भी नीलामी रखी थी, लेकिन इसे कोई खरीददार नहीं मिला।
– फिर एसबीआई को उसकी बेस प्राइस 150 से घटाकर 135 करोड़ की थी।
– कहा जाता है कि बेस प्राइस ज्यादा होने से किंगफिशर हाउस को खरीददार नहीं मिल पाए थे।
धूल-मिट्टी खा रहे माल्या के प्राइवेट जेट
– माल्या पर बकाया 535 करोड़ की वसूली के लिए सर्विस टैक्स डिपार्टमेंट ने पिछले महीने प्राइवेट जेट नीलाम किया था।
– डिपार्टमेंट को माल्या के जेट की नीलामी से 150 करोड़ रुपए मिलने की उम्मीद थी।
– 260 करोड़ रुपए कीमत के एयरबस 319 सीजे प्राइवेट जेट को ई-ऑक्शनिंग में सिर्फ एक खरीददार मिला था।
– नीलामी में शामिल होने के लिए एक ही खरीददार ने 1.52 लाख डॉलर जमा कराए थे।
– यह जेट पिछले 3 साल से मुंबई हवाई अड्डे पर खड़ा धूल-मिट्टी खा रहा था।
कबाड़ में बिक चुका है माल्या का जेट
– टैक्स अथॉरिटी ने 2012 में किंगफिशर एयरलाइन्स के 8 एयरक्राफ्ट को जब्त किया था।
– इसके बाद 2015 में मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड ने माल्या के जेट को 22 लाख रुपए में कबाड़ डीलर को बेचा था।