Breaking News

जयललिता का वादा- महिलाओं के लिए ये एलान; 2 करोड़ लोगों को देंगे मुफ्त मोबाइल

चेन्नई. तमिलनाड़ु में 16 मई को होने वाले असेंबली इलेक्शन के लिए जयललिता ने अपनी पार्टी AIADMK का मेनिफेस्टो जारी कर दिया है। इसमें वादा किया गया है कि अगर पार्टी की सरकार वापस आती है तो राज्य के 1.92 करोड़ राशन कार्ड होल्डर्स को मुफ्त में मोबाइल फोन दिए जाएंगे। वर्किंग वुमन्स को स्कूटर्स खरीदने के लिए 50% सब्सिडी मिलेगी। और क्या वादे हैं अम्मा के…..
– राज्य में अम्मा के नाम से मशहूर जयललिता ने गुरुवार को अपनी पार्टी ‘ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कझगम’ यानी एआईएडीएमके का मेनिफेस्टो जारी किया। इसमें कई वादे किए गए हैं।
– 100 यूनिट तक फ्री बिजली और पब्लिक प्लेसेस तक फ्री ‌वाई-फाई फेसेलिटी देने का वादा भी इसी मेनिफेस्टो का हिस्सा है।
क्या कहा अम्मा ने?
– मेनिफेस्टो जारी करते हुए जया ने कहा- ‘हमने पिछले इलेक्शन के दौरान जो वादे किए थे, उन्हें पूरा किया है। अगर सरकार में वापसी होती है, तो इस बार मैं आपकी सोच से भी ज्यादा करने वाली हूं।’
– खास बात ये है कि पिछले इलेक्शन (2011) में भी जया ने ऐसे ही वादे किए थे। उन्होंने 11th और 12th के स्टूडेंटस को फ्री लैपटॉप बांटे थे।
– उधर, डीएमके ने स्टूडेंट्स के लिए 16 लाख टेबलेट्स और गरीबों के लिए स्मॉर्टफोन्स देने का एलान किया।

– इसके अलावा बिजली में सब्सिडी देने की बात भी कही है। वहीं, कम कीमत पर दूध देने का वादा भी किया।
– स्टूडेंट्स के लिए एजुकेशन लोन और किसानों के लोन को भी माफ करने की बात कही।
– जयललिता ने अपने मेनिफेस्टो में इन सभी चीजों को शामिल ही नहीं किया, बल्कि कई मामलों में उनसे भी आगे निकल गई हैं।
क्या है अम्मा के मेनिफेस्टो में खास
– ग्रीन हाउस और ग्रुप हाउस- इसके तहत 10 लाख से ज्यादा मकान बनाए जाएंगे।
– सीनियर सिटीजन के लिए फ्री बस ट्रेवल फैसिलिटी को सभी जिलों में बढ़ाया जाएगा।
– चर्च और मजिस्दों को आर्थिक मदद दी जाएगी।
– एआरएएसयू केबल टीबी को जारी रखा जाएगा।
– सेटअप बॉक्स फ्री में दिया जाएगा।
– बस स्टैंड, कॉम्प्लेक्स और पार्क में वाई-फाई दिया जाएगा।
– शादियों में सहायता के लिए मदद बढ़ाई जाएगी। यह 4 से 8 ग्राम की जाएगी।
– विटामिन ए और डी के अलावा आयरन की टेबलेट्स दी जाएंगी।
– स्कूलों में दोपहर के मील के अलावा ब्रेकफास्ट भी दिया जाएगा।
– सभी पंचायतों में पीने का पानी सप्लाई किया जाएगा।
– अम्मा स्पेशल कैपिटल फंड फॉर्म किया जाएगा।
– स्माल टी ग्रोअर को सब्सिडी दी जाएगी।
– राज्य में लोकायुक्त अप्वाइंट किया जाएगा।
– सभी सेक्टर में एजुकेशनल इंस्टीटयूट बनाए जाएंगे।
– अम्मा बैंकिंग कॉर्ड भी दिया जाएगा।
– 78 लाख डोमेस्टिक कन्ज्यूमर को 100 वॉट बिजली मुफ्त दी जाएगी।
– मैटरनिटी लीव 6 महीने से बढ़ाकर 8 की जाएगी।