Breaking News

घर से बाहर रखा सामान, दिल्ली पुलिस ने पूर्व CM उमर अब्दुल्ला की एक्स वाइफ पायल से जबरन खाली कराया सरकारी बंगला

नई दिल्ली.दिल्ली पुलिस ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला की एक्स वाइफ पायल से सरकारी बंगला जबरन खाली करवा लिया। बाहरी गेट तोड़कर अधिकारी अंदर घुसे और उनका सामान बाहर रख दिया। यह कार्रवाई दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश पर की गई।क्या आदेश दिए थे हाईकोर्ट ने…
– हाईकोर्ट ने बीते शुक्रवार को पायल के कब्जे को गैरकानूनी बताते हुए आदेश दिया था कि वे सम्मानजनक तरीके से घर खाली कर दें। पायल के नहीं मानने पर घर जबरन खाली करवा लिया गया।
– उमर को यह बंगला 1999 में तब अलॉट हुआ था, जब वे उस समय की वाजपेयी सरकार में मंत्री थे।
– अपनी और दो बेटों की सुरक्षा का हवाला देते पायल इसी बंगले में रुकने पर अड़ी हुई थीं।
कितने साल से रह रही थीं बंगले में…
– पायल जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम को दिल्ली में अलॉट इस बंगले में 17 साल से रह रही थीं।
– उमर अब सीएम नहीं हैं। ऐसे में, केंद्र ने बंगला खाली करने को कहा था।
– पायल की दलील थी कि उन्हें 94 सुरक्षाकर्मियों की जेड प्लस सुरक्षा मिली है। दूसरा बंगला इतने सुरक्षाकर्मियों के लिए छोटा पड़ेगा।
क्या कहा था केंद्र सरकार ने…
– केंद्र सरकार ने हाईकोर्ट में बताया था कि अब्दुल्ला परिवार से जुड़े होने की वजह से उन्हें आतंकियों से खतरा हो सकता है। दूसरी जगह उन्हें पर्याप्त सुरक्षा दी जा सकती है। इस पर कोर्ट ने कहा कि सुरक्षा देने से कोई इनकार नहीं कर रहा। आपको दूसरी जगह जाकर रहना होगा। वहीं, जम्मू-कश्मीर सरकार ने कहा कि पायल केंद्र नहीं, बल्कि राज्य की सुरक्षा में हैं।
– हाईकोर्ट ने पायल के वकीलों से पूछा था कि वे कब तक बंगला खाली कर सकती हैं। वे इसकी कोई समय सीमा नहीं बता सके।
हो चुका है दोनों का तलाक
– 2011 में पायल और उमर के बीच तलाक हो गया था। इसे खुद उमर अब्दुल्ला ने कन्फर्म किया था। दोनों के दो बच्चे भी हैं, जिनके नाम जाहिर और जमीर हैं। तलाक के बाद पायल दिल्ली में अपने दोनों बेटों के साथ रहती हैं।
होटल में काम करते वक्त हुआ था प्यार…
– उमर अब्दुल्ला की पायल से पहली मुलाकत दिल्ली के ओबेराय होटल में हुई थी। वे दोनों होटल ओबेरॉय में एक साथ काम किया करते थे।
– पायल नाथ एक सिख फैमिली से थीं। उनके पिता मेजर जनरल रामनाथ सेना से रिटायर्ड हैं।
– दोनों ने 1994 में लव मैरिज की थी। दिल्ली में पायल ट्रांसपोर्ट का बिजनेस चलाती हैं।