Breaking News
गोरखपुर

गोरखपुर से सियालदह के बीच चलेगी समर स्पेशल ट्रेन

कोलकाता आवागमन करने वाले पूर्वांचल के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने गोरखपुर से सियालदह के बीच एक जोड़ी समर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार 03131/03132 नंबर की सियालदह-गोरखपुर-सियालदह साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस 17 अप्रैल से 27 जून के बीच 11 फेरा में चलाई जाएगी। इस ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के छह, शयनयान श्रेणी के दस और साधारण द्वितीय श्रेणी के दो कोच लगाए जाएंगे।

इन त‍िथ‍ियों को चलेगी ट्रेन-

03131 नंबर की सियालदह-गोरखपुर समर स्पेशल 17, 24 अप्रैल, 01, 08, 15, 22, 29 मई तथा 05, 12, 19 एवं 26 जून को प्रत्येक रविवार को रात 11.55 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, जसीडीह, हाजीपुर, छपरा, भटनी और देवरिया होते हुए दूसरे दिन शाम 05.30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी।

PM Awas Yojana : 3 Crore से ज्यादा पक्के घरों का निर्माण पूरा

03132 नंबर की गोरखपुर-सियालदह ग्रीष्मकालीन समर स्पेशल 18, 25 अप्रैल, 02, 09, 16, 23, 30 मई तथा 06,13, 20 एवं 27 जून को प्रत्येक सोमवार को शाम 07.05 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन देवरिया, भटनी, छपरा, हाजीपुर, बरौनी, जसीडीह के रास्ते दूसरे दिन दोपहर बाद 01.15 बजे सियालदह पहुंचेगी।

बैठक में हिंदी के प्रयोग और प्रसार पर जोर-

पूर्वोत्तर रेलवे विभागीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक उप मुख्य विद्युत इंजीनियर कालोनी के कार्यालय में हुई। इस दौरान इंजीनियरों ने विभाग में हिंदी के प्रचार और प्रसार पर जोर दिया। इस मौके पर सौरभ चौधरी, अरषद मिर्जा, प्रशांत कुमार और नागेश्वर नाथ श्रीवास्तव आदि इंजीनियर मौजूद थे।

आरपीएफ कर्मियों को मिलेगा सेवा पदक-

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य सुरक्षा आयुक्त एवं उप महानिरीक्षक रफीक अहमद अंसारी और निरीक्षक दशरथ प्रसाद व सहायक उप निरीक्षक आदित्य प्रकाश सिंह सहित भारतीय रेलवे के अन्य जोन के कुल 334 रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) कर्मियों को उत्कृष्ट सेवा पदक मिलेगा। इसके अलावा 125 रेलवे सुरक्षा विशेष बल (आरपीएसएफ) कर्मियों को भी सेवा पदक से सम्मानित किया जाएगा। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार वर्ष 2020 के उत्कृष्ट सेवा पदक के लिए सुरक्षाकर्मियों का चयन हुआ है।