Breaking News

कोचिंग सेंटर पर एसडीएम ने मारा छापा

औरैया। कोरोना संक्रमण की तेजी से बढ़ रहे प्रकोप के चलते कोचिंग सेंटरों के संचालन पर पूरी तरह प्रतिबंध है इसके बावजूद बिधूना नगर में कुछ कोचिंग संचालक नियमों को ठेंगा दिखाकर कोचिंग का संचालन कर रहे हैं।जिससे कोरोना से बचाव के नियमों का उल्लंघन होने से कोरोना संक्रमण की तेजी से फैलने की आशंका पैदा हो गई है।लोगों की शिकायत पर एसडीएम ने छापेमारी कर अवैध रूप से चल रही कोचिंग के संचालकों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया है।प्रतिबंध के बावजूद नियमों को ठेंगा दिखाकर धन कमाने की मंशा से बिधूना नगर में कुछ कोचिंग संचालक अवैध रूप से सरेआम कोचिंग सेंटर संचालित करने में जुटे हुए हैं।अवैध रूप से कोचिंग सेंटर संचालित होने की शिकायत पर उप जिलाधिकारी राशिद अली ने अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ मंगलवार को कस्बे के मोहल्ला किशोरगंज में एक कोचिंग सेंटर पर आकाश में छापा डालकर कोचिंग पढ़ा रहे दो कोचिंग संचालकों को पकड़ा।उप जिलाधिकारी की छापेमारी से छत पर चल रहे कोचिंग सेंटर में पढ़ रहे छात्र छात्राओं में भगदड़ मच गई।बाद में उपजिलाधिकारी की मौजूदगी में सुरक्षाकर्मियों ने पकड़े गए कोचिंग संचालकों को बिधूना कोतवाली पुलिस को सौंप दिया।समाचार लिखे जाने तक पकड़े गए कोचिंग संचालक कोतवाली में मौजूद थे।