Breaking News

कॉलेज में ही खोल ली थी खुद की कंपनी, इस लड़की को मिला 30 लाख का पैकेज

जयपुर. शहर की आशिमा जैन ने दिल्ली के स्टीफन कॉलेज से पढ़ाई करते हुए कई कैंपेन चलाए। फ्रेंड्स का ग्रुप बनाकर छोटे एनजीओ के प्रमोशन और मार्केटिंग के लिए भी वे सोशल एक्टिविटीज से जुड़ी। इसी दौरान कॉलेज कैम्पस प्लेसमेंट में मल्टीनेशनल कंपनी पार्थनन की ओर से 30 लाख के पैकेज पर सेलेक्ट की गई हैं।स्कूल में भी रही टॉपर…
– आशिमा स्टीफन कॉलेज में बीए ऑनर्स इकोनॉमिक्स की स्टूडेंट हैं। साथ ही कॉलेज में सोशल एंटरप्रिन्योरशिप ऑर्गेनाइजेशन इनैक्ट्स की प्रेसिडेंट हैं।
– इसके अलावा कई सोशल सर्विसेज से भी जुड़ी हैं। जयपुर के एमजीडी स्कूल से पासआउट आशिमा ने 12वीं में 96.40 पर्सेंटेज प्राप्त किए थे।
– इनके पिता डॉ. कोमल जैन बिजनेसमैन तथा मां डॉ. बिंदु जैन महारानी कॉलेज में वाइस प्रिंसिपल हैं।
फ्रेंड्स के साथ मिलकर सैकंड ईयर में बनाया सोशल ग्रुप
– आशिमा ने सैकंड ईयर से अपने 5 स्टूडेंट्स को लेकर बजीफाई एनपीओ (नॉन प्रोफिट ऑर्गेनाइजेशन) की शुरुआत की।
– ताकि दिल्ली में चल रहे छोटे एनजीओ की पब्लिसिटी और मार्केटिंग की जा सके।
– इसके तहत सेफ सिटी कैंपेन चलाया और शहर के विभिन्न एरियाज में सर्वे कर जो भी कमियां थीं जैसे डार्क एरिया, स्ट्रीट लाइटों की कमी, कैमरे व महिला पुलिस की कमी आदि की फाइल बनाकर दिल्ली पुलिस को दी। लक्ष्यम के साथ मिलकर छोटे बच्चों और महिलाओं की मदद के लिए कैंपेन चलाया।
– बीड्फ फॉर बैटर में कैंसर के प्रति लोगों को जागरूक किया। ऐसे ही दक्षणा कैंपेन में शहर से पेपर कलेक्ट कर रिसाइकिल किया।
– कॉलेज दिनों में ही आशिमा ने ऐसे कई कैंपेन चलाए जो शहर के रखरखाव के लिए बड़ी भूमिका निभाते हैं।
इनैक्ट्स की रही प्रेसिडेंट
– वर्ल्ड और देश की कई यूनिवर्सिटीज में सोशल एंटरप्रिन्योरशिप ऑर्गेनाइजेशन स्टूडेंट्स द्वारा रन किया जाता है।
– आशिमा स्टीफन कॉलेज में इस ग्रुप की प्रेसि