Breaking News

कैराना पर ये बोले केशव मौर्या, BSP नेता पुष्‍पा रावत ने थामा BJP का साथ

लखनऊ.बसपा के टि‍कट पर दो बार लखनऊ की जि‍ला पंचायत अध्‍यक्ष रहीं पुष्‍पा रावत ने बुधवार को बीजेपी का दामन थाम लि‍या। पुष्‍पा रावत के अलावा समाजवादी पार्टी से हरदोई के वि‍धान परि‍षद सदस्‍य व पूर्व मंत्री अशोक वाजपेयी के छोटे भाई अजय वाजपेयी ने भी पार्टी की सदस्‍यता ग्रहण की। कैराना प्रकरण को लेकर जांच के लि‍ए गई टीम के मसले पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि‍ कैराना प्रकरण को पार्टी छोड़ने वाली नहीं है। वहां पर समुदाय वि‍शेष के आतंक का मामला है, जि‍सके लि‍ए अखि‍लेश सरकार पूरी तौर पर जि‍म्‍मेदार है। इन्‍होंने ग्रहण की पार्टी की सदस्‍यता…
– प्रदेश प्रभारी ओम माथुर और पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष केशव मौर्य के नेतृत्‍व में बसपा के टि‍कट पर लखनऊ से दो बार जि‍ला पंचायत अध्‍यक्ष रही पुष्‍पा रावत ने बीजेपी की सदस्‍यता ग्रहण की।
– पुष्‍पा रावत के साथ 80 लोगों को सदस्यता दिलाई गई, जिसमें कई ग्राम प्रधान, पंचायत सदस्य और बीडीसी सदस्य हैं।
– गोंंडा जिले की गौरा विधानसभा से बसपा के पूर्व प्रत्याशी और जोनल कोऑर्डि‍नेटर रहे प्रभात कुमार वर्मा ने अपने 121 समर्थकों पंचायत प्रतिनिधियों के साथ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है।
– हरदोई जिले के सपा विधान परिषद सदस्य के भाई अजय बाजपेयी (पूर्व प्रत्याशी बसपा), प्रभात वर्मा (कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष) जगतराम सोनकर, विनय चौधरी और बाराबंकी से मनोज सिंह ने सदस्यता ली।

कैराना प्रकरण समुदाय वि‍शेष के आतंक का मामला

– पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि‍ कैराना प्रकरण पर भाजपा शांत नहीं रहेगी।
– उन्‍होंने कहा कि‍ वहां से 340 परि‍वार पलायन कर गए हैं। यह समुदाय वि‍शेष के आतंक का मामला है।
– यूपी में हालात खराब है, मथुरा और कैराना चि‍न्‍ता का वि‍षय है।
– पार्टी की तरफ से एक टीम भेजी गई है। रि‍पोर्ट आने के बाद भाजपा कदम उठाएगी।
– प्रदेश में सपा और बसपा लूट के बराबर जि‍म्‍मेदार हैं।
– सपा नेताओं के इशारे पर थाने चल रहे हैं, जो थाने नहीं चल रहे हैं, वहां पुलि‍स को पीटा जा रहा है।
मायावती को खुद नहीं पता वह क्‍या कह रही है
– मथुरा और कैराना प्रकरण को लेकर बसपा के आरोप पर कहा कि‍ मायावती को खुद नहीं पता कि‍ वह क्‍या कह रही हैं और क्‍या करना चाहती है।
– एक तरफ वह भाजपा पर आरोप लगाती हैं तो दूसरी तरफ सीएम से इस्‍तीफा मांगती हैं।
– वह कभी सीबीआई जांच की मांग करती हैं तो कभी उसके दुरूपयोग का सवाल उठाती हैं।