Breaking News

कैप्टन डी पी सिंह की स्मृति में बांटे गए कंबल एवं ट्राई साइकिल

अयोध्या। मिल्कीपुर ब्लाक क्षेत्र के गोकुला गांव में कैप्टन स्व डी पी सिंह की स्मृति में कम वॉल्यूम ट्राई साइकिल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के 2 गांव के 2 विकलांगों को ट्राई साइकिल एवं 500 जरूरतमंद गरीबों में कंबल वितरित किए गए।गोकुला गांव स्थित देवी मंदिर परिसर में कैप्टन स्वर्गीय डीपी सिंह के सुपुत्र डॉ हरि प्रताप सिंह एवं सुरेंद्र प्रताप सिंह के संयोजन में बुधवार को एक विशाल कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के आयोजक आशुतोष सिंह उर्फ आशु के नेतृत्व में कंबल वितरण कार्यक्रम शुरू हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मिल्कीपुर विधायक गोरखनाथ बाबा रहे।
समारोह में गोकुला गांव के दिव्यांग राज किशोर सिंह एवं विष्णुपुर गांव निवासी दिव्यांग बाबूलाल को ट्राई साइकिल प्रदान की गई इसके अलावा क्षेत्र के इसौली भारी बिशुनपुर सथरी सहित एक दर्जन गांव के 500 जरूरतमंद ग्रामीणों में ठंड से निजात दिलाए जाने हेतु कंबल वितरित किए गए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैप्टन डीपी सिंह की पुत्र वधू श्रीमती अर्चना सिंह ने कहा कि यह सिलसिला रुकने वाला नहीं है। मेरे द्वारा एनजीओ के माध्यम से प्रति वर्ष इसी प्रकार के कार्यक्रम क्षेत्रवासियों के कल्याण हेतु आयोजित किए जाते रहेंगे। उन्होंने अपने दिवंगत ससुर कैप्टन डीपी सिंह के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए उनकी पुण्य प्रताप एवं लोकप्रिय कार्यों के कारवां को अतः आगे बढ़ाते रहने का ऐलान किया। कार्यक्रम का संचालन भाजपा युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह विक्की ने किया। इस मौके पर रूद्र प्रताप सिंह, राजेंद्र प्रताप सिंह, ग्राम प्रधान इसौली भारी आशीष सिंह, गोकुला प्रधान प्रतिनिधि लल्लू, दिनेश जायसवाल, विजय पाठक सहित दर्जनों ग्रामीण एवं लाभार्थी महिलाएं व ग्रामीण मौजूद रहे।