Breaking News

कहा- CM से है जान का खतरा, बागी MLA रामपाल ने SP के खिलाफ खोला मोर्चा

लखनऊ.सपा सरकार से निष्कासित सीतापुर के बिस्वा विधायक रामपाल यादव ने रविवार को सरकार और सीएम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। उन्होंने न सिर्फ अखिलेश यादव पर जमकर हमला बोला, बल्कि उन्होंने यहां तक कह डाला कि यूपी सरकार और सीएम से उन्हें जान का खतरा है। ये बातें उन्‍होंने लखनऊ में एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान कही। रामपाल ने कहा- अंगेजों की तरह अत्‍याचारी है सपा सरकार
-उन्‍होंने कहा, ‘भोले-भाले सीएम से मेरी जान को खतरा है।’
-यही नहीं, रामपाल यादव ने अखिलेश यादव को कौरवों का दुर्योधन कहा।
-उन्‍होंने सपा सरकार की तुलना अंग्रेजों से करते हुए कहा कि यह सरकार अंग्रेजों से ज्यादा अत्याचारी है।
-रामपाल ने आरोप लगाया कि एमएलसी चुनाव में पैसे लेकर के टिकट दिया बाटें गए थे।
-उन्‍होंने कहा, ‘जब इन सब मामलों पर मैंने आवाज उठाई तो प्रदेश सरकार ने उल्टा मेरे ऊपर ही कार्रवाई कर दी।’
अखिलेश सरकार के पीछे हैं शैतानी ताकतें
-उन्होंने कहा कि अखिलेश सरकार के पीछे कुछ शैतानी ताकतें काम कर रही हैं, जिसकी वजह से सरकार अवसरवादी हो गई है।
-सरकार में सीएम कुछ लोगों के कहने पर काम कर रहे हैं।
-इस सरकार से मेरी जान को खतरा है और सरकार ने मेरी सुरक्षा भी वापस ले ली है।
-साथ ही सरकार पर परिवार वाद का भी आरोप लगाया है।
रामलाल ने इसलिए खोला सरकार के खिलाफ मोर्चा
-दरअसल, रामपाल ने जिला पंचायत के चुनाव के समय सपा से बगावत कर दी थी। इसके बाद सपा ने उन्हें बाहर निकाल दिया था।
-हालांकि, जब सपा ने आनंद भदौरिया को एमएलसी उम्‍मीदवार बनाया तो समर्थन के लिए सपा ने रामपाल को वापस ले लिया।
-इसके बाद जब एमएलसी चुनाव हो गए तो अचानक रामपाल की करोड़ों की बन रही बिल्डिंग को एलडीए ने जमींदोज करवा दिया।
-विरोध करने पर यूपी पुलिस ने उन्‍होंने घसीटते हुए थाने ले गई थी। बाद में छोड़ दिए गए।
-एलडीए के मुताबिक, उनकी बिल्डिंग अवैध थी। इसके बाद सपा ने 6 साल के लिए रामपाल को निष्कासित कर दिया।
-सपा से निष्‍कासित होने के बाद रामपाल ने सपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।