Breaking News

करवा चौथ पूजा के लिए अपने जन्मतिथि के अनुसार कपड़ों का करें चयन, मुरादें होगी पूरी

अखंड सौभाग्य का व्रत करवा चौथ कल यानी 24 अक्टूबर को मनाया जाएगा. यह व्रत महिलाएं अपने पति की दीर्घायु और इनके जीवन के मंगल कमाना के लिए रखती हैं. व्रत पति पत्नी के अथाह प्रेम व त्याग का प्रतीक है. करवा चौथ व्रत में महिलाएं निर्जला व्रत रखकर शुभ मुहूर्त में चंद्रमा के साथ-साथ शिव-पार्वती, गणेश और कार्तिकेय जी की भी पूजा करती हैं और वामन पुराण में वर्णित व्रत कथा का पाठ या श्रवण करती हैं. व्रती महिलाओं को अपनी श्रद्धा और सामर्थ्य के अनुसार, सोने, चांदी, पीतल अथवा मिट्टी का करवा भरना चाहिए. इसके बाद सौभाग्यवती महिलाओं के श्रृंगार की सभी वस्तुओं को थाली में सजाकर पूजा स्थल पर रखना चाहिए. पूजा के बाद चंद्रमा का दर्शन करके उन्हें जल का अर्घ्य देना चाहिए. ध्यान रहे कि चंद्रमा का दर्शन चलनी की ओट से करने का विधान है. पूजा के समय महिलाएं यदि अपने जन्मतिथि के अनुसार, कपड़े का चयन कर उसे धारण करें. मान्यता है कि इससे मां बहुत जल्द प्रसन्न होती हैं और उनकी कृपा से व्रती की सभी मुरादें पूर्ण होने का आशीर्वाद प्रदान करती हैं.

पूजा के समय जन्मतिथि के अनुसार धारण करें वस्त्र होगी विशेष फल की प्राप्ति – धार्मिक मान्यता है कि जन्मतिथि के अनुसार वस्त्र धारण कर पूजन करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है. अंक ज्योतिष के मुताबिक़. जिनका जन्म 01, 10, 19 या 28 तारीख को हुआ है उन्हें लाल, गुलाबी या नारंगी रंग के कपड़ों का चयन करना चाहिए. जिनका जन्म 02, 11, 29 तिथि को हुआ है उनके लिए चमकीला वस्त्र धारण करना उत्तम होगा. जिनकी जन्मतिथि 03, 12, 21 और 30 तारीख को हो तो उन्हें पीला या सुनहरा रंग का कपड़ा धारण करना चाहिए. 04, 13, 22, 31 तारीख को जन्म लेने वाले व्रती को चटकीला रंग शुभ होता है. इसी प्रकार 05, 14, 23 के लिए लाल और सफेद मिश्रित, 07, 16, 25 के लिए मिश्रित रंग, 08, 17, 26 के लिए नीला या भूरा तथा 09, 18 और 27 तारीख के लिए लाल, गुलाबी और नारंगी रंग अत्यंत लाभदायक होंगे.