Breaking News

ऑन द स्पॉट 3 की मौत, फोटो से चल रहा पता कि‍तना खतरनाक हुआ ये एक्‍सीडेंट

कानपुर. मौरंग लदे खड़े ट्रक में पीछे से दूसरे ट्रक ने टक्कर मार दी। शुक्रवार सुबह इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि‍ एक गंभीर रूप से घायल है। जिला अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से तीनों शव ट्रक से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया है। कहां कैसे हुई घटना…
– बिधनू थाना क्षेत्र के अफजलपुर गांव के पास हाईवे पर मौरंग लदे एक ट्रक का चक्‍का गुरुवार रात पंचर हो गया था।
– उसका ड्राईवर जमील, क्‍लीनर पंकज और करन कुमार चक्‍का बदल रहे थे, लेकि‍न अंधेरे में उन्‍हें प्रॉब्लम हो रही थी।
– रात अधिक होने के कारण जमील ने कहा- अब इसे सुबह देखेंगे सभी लोग आराम कर लेते हैं।
– जमील और करन ट्रक में मौरंग के ऊपर जाकर सो गए। पंकज पास के एक खेत में सो गया।
क्‍लीनर ने बताई आंखों देखी
– पंकज ने बताया कि शुक्रवार सुबह करीब 4.30 बजे घाटमपुर की तरफ से लोहे के गाटर लदा ट्रक तेजी से आया।
– उस ट्रक ने मौरंग लदी इस गाड़ी में से पीछे से टक्‍कर मार दी।
– इस हादसे में गाटर लदे ट्रक के चालक और क्‍लीनर की मौके पर ही मौत हो गई।
– टक्कर के बाद मौरंग लदा ट्रक पलट गया। जमील और करन मौरंग के नीचे दब गए।
– पंकज का कहना है कि‍ यह नजारा देख मदद के लिए लोगों को देखने लगा।
– कि‍सी तरह राहगीरों को रोककर पुलिस को सूचना दी और मौरंग हटवाई।
– इतनी देर में जमील की मौत हो चुकी थी और करन घायल था।
ट्रक में फंसा था शव
– पंकज ने बताया कि गाटर लदा ट्र क एमपी के जबलपुर का है।
– मृतक ड्राईवर का नाम कालीचरण है, लेकिन क्‍लीनर के नाम का पता नहीं चल पाया।
– इनके शव केबि‍न में बुरी तरह फंसे थे।
– बड़ी मशक्कत के बाद दोनों का शव निकाला जा सका।
क्‍या कहती है पुलि‍स
– बिधनू थानाध्यक्ष जीवाराम के अनुसार हादसा शुक्रवार सुबह हुआ।
– तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घायल का भी इलाज चल रहा है।
– इनके परि‍जनों से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है।