Breaking News

एससी ने लगाई सेक्स वर्कर्स को राशन न देने पर यूपी सरकार को फटकार

नई दिल्ली कोरोना काल में उत्तरप्रदेश में सेक्सवर्कर को राशन न देने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को फटकार लगाई है। दरअसल कुछ दिनों पहले यूपी सरकार से सुप्रीम कोर्ट ने अपने राज्य में सेक्सवर्करों को चिन्हित करके उन्हें राशन देने के लिए कहा था मगर 4 हफ्तों बाद भी यूपी सरकार सेक्सवर्करों को चिन्हित तक नहीं कर पाई। जिसके बाद कोर्ट ने सरकार को लताड़ लगाई है। दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने देश के सभी राज्यों को सेक्सवर्कर के मामले में हलफनामा देकर उनकी हालत के बारे में जानकारी देने के आदेश दिए थे। कोर्ट ने जब पूछा कि आप किस तरह सेक्सवर्करों को राज्य किस तरह खाना पहुंचा रहे हैं तो सरकार की तरफ से कोई भी ठोस जवाब मिला। जिसके बाद कोर्ट ने फटकार लगाते हुए कहा कि आप अपने आप को वेलफेयर स्टेट कहते हैं लेकिन आपने अभी तक छ।ब्व् या किसी एजेंसी से बात की। न ही आपने 4 हफ्तों में आपने सेक्सवर्कर को चिन्हित तक नहीं किया है। उत्तरप्रदेश सरकार से कोर्ट ने बेहतर काम काम के आदेश देते हुए जल्दी से जल्दी सेक्सवर्कर को चिन्हित करने के आदेश दिए हैं।