Breaking News

एलयू में परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 10 जुलाई

 

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय में स्नातक स्नातकोत्तर और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि 10 जुलाई है। परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर एएम सक्सेना के अनुसार परीक्षा केवल अंतिम सेमेस्टर की होगी। अन्य सेमेस्टर के विद्यार्थियों को प्रमोट किया जाएगा लेकिन परीक्षा फार्म सभी सेमेस्टर के विद्यार्थियों को भरना होगा। परीक्षा नियंत्रक के अनुसार स्नातक, स्नातकोत्तर, प्रबंधकीय स्नातकोत्तर, प्रबंधकीय डिप्लोमा, विधि स्नातक के 3 वर्षीय एवं ऑनर्स, बीएड, एमएड, बीपीएड, एमपीएड, ललित कला संकाय सहित अन्य के परीक्षा फार्म निर्धारित तिथि तक विद्यार्थी भर सकते हैं। इसी के साथ नियमित बैक पेपर एवं एक्जेम्टेड परीक्षा सेमेस्टर मई-जून 2021 एवं बी एल एड 2021 के ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भी भरे जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि इंप्रूवमेंट की परीक्षा के लिए केवल अंतिम वर्ष या सेमेस्टर के छात्रों को परीक्षा फॉर्म भरना है क्योंकि विश्वविद्यालय द्वारा केवल अंतिम वर्ष या सेमेस्टर की परीक्षाएं आयोजित की जानी हैं। इसलिए जिन कक्षाओं में छात्रों को प्रोन्नत किया जाना है उनके छात्रों का इंप्रूवमेंट परीक्षा फॉर्म नहीं भरा जाएगा। ऐसे छात्रों की परीक्षाएं परिस्थितियां समान होने पर आयोजित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के नियमित छात्रों को परीक्षा शुल्क नहीं जमा करना है केवल ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरकर शुल्क रसीद के साथ संबंधित विभागाध्यक्ष कार्यालय में ई-मेल अथवा ऑफलाइन जमा करना है। वहीं बैक पेपर इंप्रूवमेंट और एक्जेम्टेड छात्रों को ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरकर परीक्षा शुल्क ऑनलाइन जमा करके संबंधित विभागाध्यक्ष कार्यालय में ई-मेल या ऑफलाइन जमा करना है। महाविद्यालयों के छात्र छात्राओं को ऑनलाइन भरे गए परीक्षा फॉर्म का प्रिंट आउट विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित परीक्षा शुल्क के साथ अपने महाविद्यालय में जमा करना है।