Breaking News
एम्स आइएनआइ सीईटी

एम्स आइएनआइ सीईटी 2022 के लिए आवेदन; इन स्टेप में करें अप्लाई;

नई दिल्ली। दिल्ली, भोपाल, जोधपर, पटना, रायपुर, ऋषिकेश समेत देश भर के विभिन्न अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थानों (एम्स), पीजीआइएमईआर चंडीगढ़, जिपमेर पुदुचेरी, निमहंस बेंगलूरू और एससीटीआइएमएसटी त्रिवेंद्रम में विभिन्न पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस में दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज, 31 जनवरी 2022 से शुरू हो रही है। इन संस्थानों में संचालित एमडी, एमस, एमसीएच कोर्सेस या डीएम या एमडीएस कोर्स के जुलाई 2022 में शुरू होने वाले सत्र में दाखिले के इच्छुक उम्मीदवार प्रवेश परीक्षा – इंस्टीट्यूट ऑफ नेशनल इंपॉर्टेंस कंबाइंड एंट्रेंस टेस्ट 2022 के लिए 7 मार्च 2022 तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे।

ओमिक्रोन वायरस किस तरह से शरीर को नुकसान पहुंचाता- जाने

इन स्टेप में करें अप्लाई

एम्स आइएनआइ सीईटी 2022 के लिए आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को एम्स परीक्षा पोर्टल, aiimsexams.ac.in पर विजिट करना होगा। इसके बाद, आइएनआइ सीईटी 2022 के लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण पेज पर जाना होगा, जहां मांगे गये विवरणों को भरकर उम्मीदवार अपना पंजीकरण कर सकेंगे। इसके बाद उम्मीदवारों को अपने पंजीकृत विवरणों के माध्यम से लॉग-इन करके आवेदन से बचे विवरणों को भरकर सबमिट करना होगा, जिसके साथ ही उम्मीदवारों को एम्स दिल्ली द्वारा निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। उम्मीदवारों को एम्स आइएनआइ सीईटी 2022 के अप्लीकेशन कन्फर्मेशन पेज को डाउनलोड करके सेव कर लेना चाहिए।

इस लिंक से देखें एम्स आइएनआइ सीईटी 2022 के लिए नोटिस

एम्स दिल्ली द्वारा जारी आइएनआइ सीईटी जुलाई 2022 कार्यक्रम के अनुसार, उम्मीदवारों द्वारा निर्धारित आखिरी तारीख तक पंजीकरण कर लेने के बाद संस्थान द्वारा आवेदन में सुधार के लिए विंडो 11 मार्च से 15 मार्च तक ओपेन की जाएगी। इसके बाद, एम्स दिल्ली द्वारा स्वीकार किए गए पंजीकरणों का स्टेटस जारी किया जाएगा। वहीं, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को सम्बन्धित प्रमाण-पत्रों को 8 मई 2022 तक अपलोड करना होगा।