Breaking News

एक फोटो से हुआ चमत्कार मां-बाप की मौत के बाद बिछड़ी अनाथ बहनों फिर से मिलाया

हैदराबाद. ये तीन अनाथ बहनों की एक ऐसी कहानी है जिसे जानकर आपकी आंखे डबडबा जाएंगी. मां-बाप और दादी की मौत… छोटी बहन का बिछड़ना और फिर सालों बाद तीनों बहनों का एक साथ एक अनाथालय में मिलना. ये कहानी किसी फिल्म की स्क्रिप्ट की तरह है, जिसका एक-एक लम्हा आपको भावुक कर देगा. तीन साल पहले दो बहनों को अनाथालय लाया गया. उन्हें ये पता था कि वो तीन बहनें हैं. लेकिन छोटी बहन का कोई अता-पता नहीं था. आखिरकार एक साइंस फेयर की तस्वीर ने इन्हें फिर से मिला दिया. अब ये तीनों साथ रहते हैं.

हैदराबाद के जिला कल्याण अधिकारी अकेश्वर राव ने कहा कि ये किसी चमत्कार से कम नहीं है. राव ने कहा कि ये लड़कियां अपने पिता के साथ रह रही थीं लेकिन जब तीन साल पहले उनकी मृत्यु हो गई, तो उन्हें अनाथालय में ले जाया गया. बाद में इन दोनों ने अधिकारियों को बताया कि उनकी एक छोटी बहन भी है, जो अपनी दादी के साथ रह रही थी. लेकिन वो कहा थी इसके बारे में किसी को कुछ पता नहीं था.

राव ने आगे कहा, ‘हमारे राज्य के अनाथालयों में, अधिकारी और काउंसिलर कई कार्यक्रम आयोजित करके बच्चों की भागीदारी को प्रोत्साहित करते हैं. उनमें से एक इस साल की शुरुआत में आयोजित विज्ञान मेला था. मेले की कुछ तस्वीरें अनाथालयों में बांटी की गईं. जिसके बाद 12 और 14 साल की दो लड़कियों ने अपने केयरटेकर को बताया कि उनमें से कुछ में एक लड़की उनकी खोई हुई बहन की तरह दिखती है.’

अधिकारियों के मुताबिक दादी के मरने के बाद छोटी बहन सड़कों पर भटकने लगीं. बाद में उसे एक अलग अनाथालय में रखा गया. राव ने कहा, ‘जब हम सबसे छोटी बहन को दो बड़ी बहनों के पास लाए, तो उसने उन्हें नहीं पहचाना. लेकिन उन्हें पूरा भरोसा था कि वो उनकी खोई हुई बहन हैं. हमने उन तीनों का डीएनए टेस्ट करने का फैसला किया. रिपोर्ट में इन तीनों के डीएनए मेल खा रहे थे.’

बाल कल्याण अधिकारी के मुताबिक पिता की मृत्यु के बाद दो बड़ी बहन भी कुछ समय के लिए अलग रह रही थी. लेकिन अधिकारियों के साथ बातचीत के बाद ये दोनों फिर से मिल गए. राव ने कहा,’जब हमें छोटी बच्ची मिली, तो वो 4-5 साल की थी. हमने उसे अमीनपुर के एक बाल देखभाल संस्थान में भर्ती कराया. अप्रैल 2020 में, उसे अमीरपेट में सरकार द्वारा संचालित सामाजिक कल्याण संस्थान में ट्रांसफर कर दिया गया. लेकिन बच्ची ने अपनी बहन या परिवार के बारे में कुछ नहीं बताया.’