Breaking News

एक गलती से हार गई थी टीम, स्टार फुटबॉलर मैसी ने अचानक लिया रिटायरमेंट

ब्यूनस आयर्स.अर्जेंटीना के ऑल टाइम टॉप स्कोरर और स्टार फुटबॉलर लियोनेल मैसी ने सोमवार को इंटरनेशनल फुटबॉल से रिटायरमेंट का अचानक एलान कर दिया। दरअसल, उन्हें रियो ओलिंपिक के लिए चुनी गई नेशनल फुटबॉल टीम में सिलेक्ट नहीं किया गया था। बता दें कि वे अर्जेंटीना के लिए रिकॉर्ड 55 गोल कर चुके हैं। कोपा कप में हार का इफेक्ट…
– अर्जेंटीना के कोच गेर्राडो मार्टिनो ने 29 साल के स्टार खिलाड़ी मैसी को ओलिंपिक टीम में नहीं लेने की वजह नहीं बताई थी।
– माना जा रहा है कोपा कप के फाइनल में चिली के खिलाफ अर्जेंटीना को मिली हार के कारण ही मैसी की टीम से छुट्टी हुई थी।
– दरअसल, फाइनल में चिली ने 4-2 से जीत दर्ज की थी। मैच में गोल नहीं होने के बावजूद चिली ने पैनल्टी गोल से ये मैच जीता था।
– वहीं, मैसी पैनल्टी गोल करने से चूक गए थे। ये अर्जेंटीना के लिए बड़े टूर्नामेंट में मिली लगातार 7वीं हार थी।
कई रिकॉर्ड बना चुके हैं मैसी
– ओलिंपिक टीम में मैसी का ना चुना जाना हैरान करने वाला फैसला था।
– मैसी कोपा अमेरिका कप में शानदार फॉर्म में चल रहे थे, लेकिन फाइनल में कमाल नहीं दिखा सके।
– कुछ दिनों पहले ही वे अपना 55वां इंटरनेशनल गोल कर अर्जेंटीना के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले प्लेयर बन थे।
– उन्होंने कोपा अमेरिका कप में ही गेब्रियल बतिस्तुता के रिकॉर्ड को तोड़ा।
– रियो ओलिंपिक के लिए इस बार अर्जेंटीना की टीम में नौ प्लेयर्स को शामिल किया गया है।
– अर्जेंटीना की टीम 2004 और 2008 में ओलिंपिक चैम्पियन रह चुकी है।