Breaking News
उत्तराखंड
Vector illustration showing a lady teacher wearing a sari standing in front of the chalk board. File is made is Adobe Illustrator CS6 in RGB color. Character and the background are arranged in the different layers. Objects organised in groups for easy ediiting. There are no blends, effects, tranperencies and gradients used in making. No clipping mask.

किसी को पता तक नहीं 34 साल कर ली रुके रिजल्ट पर नौकरी !!

मंगलौर , हरिद्वार ।  उत्तराखंड के मंगलौर(हरिद्वार) के केवल कन्या पाठशाला इंटर कालेज में एक शिक्षिका ने बीएड का रिजल्ट रुका होने के बावजूद 34 साल तक नौकरी कर ली। सूचना के अधिकार में यह जानकारी मिली है। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ की ओर से बताया गया है कि अभी तक शिक्षिका का रिजल्ट ही घोषित नहीं हुआ है। अब स्कूल प्रबंधन ने शिक्षिका से जवाब मांगा है। साथ ही जवाब नहीं देने पर शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई भी की जा सकती है।

विश्वविद्यालय  के अभिलेख भी सत्यापन के लिए विवि भेजे गए थे। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के गोपनीय और परीक्षा विभाग की ओर से 20 अक्टूबर 2021 को एक पत्र उप शिक्षा अधिकारी नारसन को प्रेषित किया गया। इसमें नीलम की अंक तालिका पर अभिलेख अनुसार परीक्षाफल रुका हुआ है बताया गया है।

4 शतक के साथ विजय हजारे ट्राफी में सबसे ज्यादा रन बना ठोकी भारतीय वनडे टीम के लिए दावेदारी..

नारसन विकासखंड के लाठरदेवा गांव निवासी श्रीकांत ने सूचना के अधिकार के अंतर्गत शिक्षिका की नियुक्ति से संबंधित जानकारी हासिल की। साथ ही प्रारंभिक शिक्षा निदेशक को शिकायती पत्र भेजकर आरोप लगाया है कि मंगलौर के केवल कन्या पाठशाला इंटर कालेज के प्राइमरी विभाग में कार्यरत नीलम ने वर्ष 1984 में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में बीएड की परीक्षा दी थी। उनका रिजल्ट विश्वविद्यालय ने रोक दिया था। तीन साल बाद उन्होंने मंगलौर के केवल कन्या पाठशाला इंटर कालेज में प्राइमरी विभाग में शिक्षिका की नौकरी में अपने अभिलेख के साथ बीएड की अंक तालिका भी जमा कराई थी।