Breaking News

उज्जैन में साधुओं ने ये किया आश्रम का हाल, आसाराम-नारायण से IT वसूलेगा 750 करोड़

सूरत/उज्जैन. आसाराम और उनके बेटे नारायण साईं फिर मुसीबत में हैं। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 2500 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी की रिपोर्ट तैयार की है। इसके आधार पर उनसे 750 करोड़ रुपए से अधिक की वसूली की जाएगी। उधर, उज्जैन में सिंहस्थ शुरू होने से पहले साधुओं ने आसाराम के आश्रम पर कब्जा कर लिया और वहां पोस्टर फाड़ डाले। मुश्किल से खोला गया पासवर्ड, 100 से ज्यादा प्रॉपर्टी अटैच…
– दरअसल, नाबालिग से रेप के आरोप में जोधपुर की जेल में बंद आसाराम के अहमदाबाद में मौजूद एक साधक के घर से दस्तावेजों के 42 थैले मिले थे।
– कई लैपटॉप-कम्प्यूटर भी जब्त किए गए थे। ज्यादातर में डबल पासवर्ड डाले गए थे।
– सही पासवर्ड डालने के बाद भी स्क्रीन पर सबसे पहले ‘इनकरेक्ट’ का मैसेज आता था।
– इससे सही पासवर्ड डालने के बाद भी लगता था कि पासवर्ड गलत है।
– डबल पासवर्ड की बात पकड़ में आने पर ही कम्प्यूटर और लैपटॉप खुल सके।
– इतनी मशक्कत के बाद आसाराम की 2500 करोड़ रुपए की प्रॉपर्टी का खुलासा हुआ था।
– इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने इसकी रिपोर्ट तैयार कर सीबीडीटी को भेजी थी और 750 करोड़ का टैक्स कैल्क्युलेट किया गया।
प्रॉपर्टी हुई अटैच
– आसाराम-नारायण पर 750 करोड़ रुपए का टैक्स लगाने के लिए इनकम टैक्स अफसरों ने देशभर में उनकी 100 से ज्यादा प्रॉपर्टीज का प्रोविजनल अटैचमेंट किया है।
– इनमें जमीन-प्लॉट शामिल हैं। इसका मतलब ये है कि इन्हें बेचा नहीं जा सकता।
– अटैच प्रॉपर्टी की बाजार में कीमत 1500 से 2000 करोड़ रुपए है। सर्च ऑपरेशन का आंकड़ा शामिल किया जाए तो यह दोगुनी हो सकती है।
आश्रम से पोस्टर हटाए, गंगाजल से किया शुद्ध
– उज्जैन के मंगलनाथ जोन में आसाराम बापू के आश्रम से बुधवार सुबह 10 बजे श्री पंच राधावल्लभी निर्मोही अखाड़ा के साधुओं ने पोस्टर हटा दिए।
– उन्होंने आश्रम का गंगाजल से शुद्धिकरण किया।
– उनका कहना है कि यह भूमि अनादिकाल से अखाड़े की है। यहां सिंहस्थ के दौरान कोई अन्य पूजा-पाठ नहीं कर सकता।
– इसे लेकर कुछ देर के लिए आसाराम के फॉलोअर्स और साधुओं के बीच जमकर बहस भी हुई।देश प्रदेश