इस दिन किसानों के खाते में आएंगे 4,000 रुपये

नई दिल्ली: : पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को 10वीं किस्त का इंतजार है. अब तक किसानों के खाते में इस योजना की 9 किस्त डाली जा चुकी है. केंद्र सरकार पीएम किसान योजना के तहत किसानों के खाते में सलाना 2,000 रुपये की तीन किस्त यानी 6000 रुपये भेजती है. सरकार ने 10वीं किस्त जारी करने के लिए पूरी तैयारी कर ली है. आइए जानते हैं किस दिन 10वीं किस्त जारी की जाएगी और आपके किस्त का स्टेटस क्या है.
गौरतलब है कि केंद्र सरकार किसानों की आर्थिक स्थिति ठीक करने और उनकी आय बढ़ाने के लिए सालाना 6000 रुपये किसानों के खाते में सीधे भेजती है. अब तक किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान योजना की 9 किस्तों का पैसा आ चुका है. अब अगली यानी 10वीं किस्त का पैसा आने वाला है.
अगर आपने भी पीएम किसान स्कीम के लिए रजिस्ट्रेशन किया है तो आप भी इस योजना के लाभार्थियों की लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं. यहां दिए गए प्रोसेस को फॉलो कर आप आसानी से लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं.
ऐसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम
1. इसके लिए सबसे पहले आप पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाएं.
2. अब इसके होमपेज पर आपको Farmers Corner का ऑप्शन दिखेगा.
3. Farmers Corner सेक्शन के भीतर Beneficiaries List के ऑप्शन पर क्लिक करें.
4.अब आप ड्रॉप डाउन लिस्ट से राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक और गांव को सेलेक्ट करें.
5. इसके बाद आप Get Report पर क्लिक करें.
6. इसके बाद लाभार्थियों की पूरी लिस्ट सामने आ जाएगी, जिसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं.
अपनी किस्त का स्टेटस चेक करें
1. अपनी किस्त का स्टेटस देखने के लिए आप सबसे पहले वेबसाइट पर जाएं.2. इसके बाद राइट साइड में फार्मर्स कॉर्नर पर क्लिक करें.3. अब आप बेनेफिशियरी स्टेटस ऑप्शन पर क्लिक करें.4. अब आपके पास नया पेज खुलेगा.5. यहां आप अपना आधार नंबर, मोबाइल नंबर डालें.6. इसके बाद आपको अपने स्टेटस की पूरी जानकारी मिल जाएगी.
इसी के साथ आपको बता दें कि अगली किस्त यानी 10वीं किस्त दिसंबर में आएगी