Breaking News

इंडीज से T20 मैच के लिए तैयार फ्लोरिडा की पिच से इम्प्रेस हुए कुंबले, 9 साल बाद कल न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगी टीम इंडिया

फ्लोरिडा (अमेरिका).भारत और वेस्ट इंडीज का पहला टी20 मैच शनिवार को फ्लोरिडा में खेला जाएगा। वेस्ट इंडीज के दौरे के बाद दोनों टीमें यहां पहुंच गई हैं। कोच अनिल कुंबले ने यहां के ग्राउंड और पिच को देखा और तारीफ की। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा- “टी20 क्रिकेट के लिहाज से यहां का विकेट काफी अच्छा है। आउटफील्ड भी शानदार है। मैं काफी इम्प्रेस हूं।” बता देंं कि भारत नौ साल बाद किसी न्यूट्रल वेन्यू पर मैच खेल रहा है। वहीं, टीम इंडिया अमेरिका में पहली बार कोई इंटरनेशनल मैच खेलेगी। और क्या कहा कुंबले ने…
– अनिल कुंबले ने कहा, “मैंने फ्लोरिडा की पिच के बारे में काफी सुना था। पहली बार मैं इस ग्राउंड पर आया हूं।”
– “यहां इस सीरीज के लिए बहुत बढ़िया अरेंजमेंट किए गए हैं। मुझे उम्मीद है कि इस सीरीज के बाद अमेरिका में भी क्रिकेट का फ्यूचर अच्छा होगा।”
– “टी20 क्रिकेट के लिहाज से यहां का विकेट काफी अच्छा है। आउटफील्ड भी शानदार है।”
– “सच कहूं तो मैंने ऐसी फैसिलिटीज की उम्मीद नहीं की थी। मैं काफी इम्प्रेस हूं।”
– बता दें पहला टी20 मैच 27 को और दूसरा मैच 28 अगस्त को होगा।
आसान नहीं है ये सीरीज
– अनिल ने कहा- “टी20 चैम्पियन्स के खिलाफ ये सीरीज बिल्कुल भी आसान नहीं होगी।”
– “ये माइंडसेट बदलने का खेल है। टेस्ट से टी20 फॉर्मेट मोड में ढलना आसान नहीं है। बॉलर्स और बैट्समैन दोनों को एडजस्टमेंट करने पड़ेंगे।”
– “हालांकि, हम सभी प्रोफेशनल्स हैं और हमने काफी टी20 क्रिकेट खेला है।”
– “टीम इंडिया ने पिछले 6 महीने में टी20 में कई मैच विनिंग परफॉर्मेंस दी है। यहां भी हम वही फॉर्म जारी रखेंगे।”
– गौरतलब है कि टीम इंडिया टी20 में नंबर 2 टीम है और वो टॉप टीम न्यूजीलैंड से 4 प्वाइंट्स पीछे है।
– वहीं, वेस्ट इंडीज के खिलाफ वो चार मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से जीतकर आई है।
– बता दें कि मैच फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवर्थ रीजनल पार्क ग्राउंड पर होंगे। ये यहां का अकेला ICC सर्टिफाइड स्टेडियम है।
– पिछले महीने ही यहां कैरेबियाई प्रीमियर लीग के 6 मैच हुए थे।
टीम इंडिया को मिलेगा जबरदस्त सपोर्ट
– कुंबले ने कहा कि ये काफी अच्छी सीरीज होने वाली है और हमें काफी सपोर्ट मिलेगा।
– “यहां काफी इंडियन्स हैं, जो अमेरिका में अच्छे क्रिकेट का इंतजार कर रहे हैं।”
– “पिछले दिनों हमने वेस्ट इंडीज में खेला, जहां बड़ी संख्या में फैन्स यूएस से पहुंचे थे।”
– बता दें कि यहां टी20 कैप्टन एमएस धोनी सहित कई इंडियन क्रिकेटर्स टीम इंडिया को ज्वाइन करेंगे।
न्यूट्रल वेन्यू पर कब-कब खेले मैच
– 2007 में आयरलैंड में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज हुई थी। इससे पहले भी भारत ने पाक के खिलाफ चार सीरीज कनाडा में और एक यूएई में खेला है।
– भारतीय टीम अमेरिका में पहली बार कोई इंटरनेशनल मैच खेलेगी।
– हालांकि, अमेरिका में अब तक 4 टी20 मैच हो चुके हैं। दो मैच न्यूजीलैंड-श्रीलंका के बीच और दो न्यूजीलैंड-इंडीज के बीच हुए हैं।