Breaking News

आज 7 गेम्स में इंडियन एथलीट्स पर नजर, #Rio: ओलिंपिक की ओपनिंग सेरेमनी में अभिनव बिंद्रा ने भारतीय टीम को लीड किया

रियो डि जेनेरियो.दुनिया को ग्लोबल वॉर्मिंग से बचाने के मैसेज के साथ शुक्रवार रात रियो के माराकाना स्टेडियम में 31th ओलिंपिक की ओपनिंग सेरेमनी हुई। साउथ अमेरिका में पहली बार ओलिंपिक हो रहा है। बीजिंग ओलिंपिक के गोल्ड मेडल विनर अभिनव बिंद्रा ने 119 एथलीट्स की भारतीय टीम को लीड किया। बता दें कि रियो में कुल 43 गेम्स होंगे। रियो के 32 स्टेडियमों के अलावा ब्राजील के 5 और शहरों में गेम्स होंगे। बीजिंग में भारत ने 3 और लंदन ओलिंपिक में 6 मेडल जीते थे। इस बार 12 मेडल की उम्मीद की जा रही है। पहले दिन 7 बड़े इवेंट में लिएंडर पेस, जीतू राय और सोनिया मिर्जा जैसे प्लेयर्स हिस्सा लेने वाले हैं। नहीं आ सके पेले…
– ओपनिंग सेरेमनी में सुपरमॉडल गिजेले बुंडाचेन का लगभग 500 मी. का कैटवॉक और सांबा डांस सुर्खियों में रहा।
– लेजेंडरी फुटबॉलर पेले तबीयत खराब होने की वजह से ओपनिंग सेरेमनी में नहीं आ सके।
– उनकी जगह ब्राजील के मैराथन धावक वैनछेरली कोरडिएरो डि लीमा ने मशाल जलाई।
रूस का आरोप: चीटर नरसिंह को करो बाहर
– लगतार एथलीट्स के डोपिंग में फंसने और बैन को लेकर चर्चा में रह रहे रूस ने भारत को निशाना बनाया है।
– उसका कहना है कि नरसिंह चीटर हैं। उन्होंने डोपिंग करके क्वालिफाई किया है। उन्हें बाहर किया जाना चाहिए।
– बता दें कि डोपिंग टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाने वाले इंडियन रेसलर को नाडा, वाडा और रेसलिंग संघ ने हरी झंडी दिखाई है।
119 खिलाड़ी 15 गेम्स में हिस्सा लेंगे
– भारत के 119 खिलाड़ी 15 गेम्स में हिस्सा लेंगे। भारत का ओलिंपिक में हिस्सा लेने वाला ये अब तक का सबसे बड़ा दल है। लंदन गेम्स (2012) में 83 खिलाड़ी थे।
– इंडियन टीम में 56 महिला खिलाड़ी हैं। इनमें से 5 मेडल की दावेदार बताई जा रही हैं।
– भारत के लिहाज से 6, 7, 8, 12, 13, 15, 17, 18, 19, 21 अगस्त अहम दिन हैं।
– 19 अगस्त को पता चलेगा कि नरसिंह यादव का जाना सही रहा या नहीं।
– भारत को जिन गेम्स में पदक की आस है उनमें शूटिंग, तीरंदाजी, रेसलिंग, बॉक्सिंग, बैडमिंटन और टेनिस हैं।
– परेड में भारत 95 नंबर पर था। भारत का झंडा अभिनव बिंद्रा (शूटिंग) ने थामा।
रियो में आज भारत
– 5:00 शाम: शूटिंग:अपूर्वी चंदेला/अयोनिका पॉल
– 5:00 शाम: रोइंग:दत्तू भोकनाल
– 5:30 शाम: टेबल टेनिस:अचंथ शरथ कमल, मौमा दास
– 7:15 शाम: टेनिस :लिएंडर पेस-रोहन बोपन्ना
– 7:30 शाम: हॉकी :पुरुष टीम वर्सेस आयरलैंड
– 9:30 रात: शूटिंग :जीतू राय/गुरप्रीत सिंह
– 1:30 देर रात: टेनिस :सानिया मिर्जा-प्रार्थना थांबरे
इस दिन, इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
# 13-14 अगस्त:100 मीटर दौड़। यूसेन बोल्ट हारेंगे या नया रिकॉर्ड बनाएंगे।
# 9, 10 अगस्त:स्विमिंग। रिटायरमेंट से लौटे माइकल फेल्प्स गोल्ड जीतेंगे या खाली हाथ लौटेंगे। फेल्प्स 18 गोल्ड समेत 22 मेडल जीत चुके हैं। ओलिंपिक में ये किसी खिलाड़ी के सबसे ज्यादा गोल्ड हैं।
अमेरिका की 1000वें गोल्ड पर नजर
# अमेरिका की होगी 1000वें गोल्ड पर नजर। 976 गोल्ड जीतकर है नंबर वन। भारत 51st नंबर पर है।
# ओलिंपिक के इनॉगरेशन पर 2.1 करोड़ डॉलर खर्च होंगे।