Breaking News

आज वेबसाइट और एसएमएस के ज़रिए भी जान सकेंगे परिणाम ISC-ICSE के रिजल्ट

लखनऊ. काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआइएससीई) इस बार तकनीक का इस्तेमाल करते हुए बीते वर्षो की अपेक्षा आइएससी (12वीं) व आइसीएसई (10वीं) के नतीजे दो सप्ताह पूर्व घोषित कर रहा है।
शुक्रवार दोपहर तीन बजे घोषित हो रहे नतीजे छात्र इंटरनेट व एसएमएस के जरिए प्राप्त कर सकेंगे। वेबसाइट से परिणाम प्राप्त करने के लिए सीआइएससीई की वेबसाइट cisce.org पर लॉगइन करना होगा। इसके बाद परिणाम-2016 पर क्लिक करना होगा। परिणाम जानने के लिए परीक्षार्थी का सात अंकों का यूनिक आइडी व स्क्रीन पर आने वाले कैपचा डालना होगा।
एसएमएस से परिणाम प्राप्त करने के लिए दसवीं के छात्र को आइसीएसइ के साथ अपना सात अंकों का यूनिक आइडी नंबर टाइप कर 09248082883 पर भेजना होगा।