Breaking News

आज छठ महापर्व का आरंभ, जानें शुभ-अशुभ समय और राहुकाल

आज का पंचांग: आज 8 नवंबर है. आज कार्तिक मास की चतुर्थी तिथि है. कार्तिक महीने को पुराणों में सर्वश्रेष्‍ठ मास कहा जाता है. इस माह जिसमें राधा-दामोदर पूजन, शालिग्राम पूजन, विष्णु पूजा और तुलसी पूजा का विशेष महत्‍व है. मान्‍यता है कि इस महीने सूर्य और चंद्र किरणों का पृथ्वी पर पड़ने वाला प्रभाव मनुष्य के मन मस्तिष्क को स्वस्थ रखता है. इस महीने में इंसान अपने सभी पापों का नाश कर सभी संकटों को दूर कर सकता है.

छठ पूजा आस्‍था और संयम का त्‍योहार माना जाता है. छठ पूजा की शुरुआत नहाय-खायके साथ होती है. यह पर्व चार दिनों चलता है. साल 2021 में छठ महापर्व का आरंभ 8 नवंबर यानी आज से हो रहा है. यानी इस साल नहाय-खाय सोमवार से शुरू हो रहा है. इसके अगले दिन यानी 9 नवंबर को दिन खरना मनाया जाएगा. जबकि 10 नवंबर को सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा और अंत में 11 नवंबर की सुबह सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही इस पावन पर्व का समापन हो जाएगा. आज सोमवार भी है. सोमवार को शिव भगवान की पूजा करने का विधान है. आइए पंचांग से जानें आज का शुभ और अशुभ मुहूर्त और जानें कैसी रहेगी आज ग्रहों की चाल.
8 नवंबर 2021- आज का पंचांग
आज की तिथि – कार्तिक शुक्ल चतुर्थी आज का नक्षत्र – मूल आज का करण – विष्टि आज का पक्ष – कृष्ण आज का योग – सुकर्म आज का वार – सोमवार

सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय – 06:48:00सूर्यास्त – 17:58:10चन्द्रोदय – 24:26:59चन्द्रास्त – 13:43:00 चन्द्र राशि – धनु
हिन्दू मास एवं वर्ष
शक सम्वत – 1943 प्लव विक्रम सम्वत – 2078 काली सम्वत – 5122 दिन काल – 10:53:36 मास अमांत – आश्विनमास पूर्णिमांत – कार्तिक शुभ समय – 11:42:53 से 12:26:28 तक

अशुभ समय (अशुभ मुहूर्त)
दुष्टमुहूर्त – 12:26:28 से 13:10:02 तक, 14:37:11 से 15:20:45 तककुलिक – 08:44:14 से 09:28:47 तककंटक – 13:11:31 से 13:56:04 तकराहु काल – 08:18:00 से 09:35:00 तककालवेला / अर्द्धयाम – 14:40:36 से 15:25:09 तकयमघण्ट – 14:40:12 से 15:24:38 तकयमगण्ड – 13:27:58 से 14:51:18 तकगुलिक काल – 15:10:00 से 16:34:00 तक