Breaking News

अलीगढ़: हॉस्‍पिटल में एडमिट, BJP के पूर्व विधायक पर ताबड़तोड़ फायरिंग

अलीगढ़. क्वार्सी थानाक्षेत्र के एडीए कालोनी स्वर्ण जयंती नगर में मकान के बाहर टहल रहे भाजपा के पूर्व विधायक मनीष गौड़ पर बाइक सवारों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। दो गोलियां लगने से घायल हुए विधायक को गंभीर अवस्था में हॉस्‍पिटल में एडमिट कराया गया है। घटना के पीछे पुलिस जमीनी रंजिश मान रही है। वहीं, घर के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से भी पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है। एक हाथ और एक पीठ पर लगी गोली…
अलीगढ़ के बरौली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा से विधायक रहे मनीष गौड़ परिवार के साथ महानगर के पॉश एरिया स्वर्ण जयंती नगर एडीए में रह रहे हैं। इसी मौहल्ले में पूर्व सांसद भाजपा शीला गौतम, रालोद के विधायक व पूर्व मंत्री ठा. दलवीर सिंह का मकान है। शनिवार की दोपहर करीब 12 बजे पूर्व विधायक मनीष गौड़ अकेले घर के बाहर टहल रहे थे। तभी दो बाइकों पर सवार होकर आए चार
हमलावरों नेे निशाना बनाते हुए उन पर फायरिंग कर दी। उनके दो गोलियां लगी, जिसमें एक हाथ और दूसरी पीठ पर लगी। वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े। हमलावर घटना के बाद फरार हो गए।
हाल जानने पहुंचे प्रशासनिक अधि‍कारी और नेता
उधर, गोलियों की आवाज सुनकर परिजन और मोहल्ले के लोग जमा हो गए। तुरंंत पूर्व विधायक को स्थानीय ट्राॅमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्‍टर उनका इलाज कर रहे हैं। घायल विधायक ने बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। वह टहल रहे थे, तभी उनपर हमला कर दिया। वहीं, पूर्व विधायक पर हमले की खबर लगते ही पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही पूर्व स्वास्थ्य मंत्री
राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया, सांसद सतीश गौतम, मेयर शंकुतला भारती, रालोद विधायक व पूर्व मंत्री ठा. दलवीर सिंह आदि राजनैतिक दलों के नेताओं ने हाॅस्पि‍टल पहुंचकर घायल विधायक का हालचाल लिया और आरोपियों के जल्द गिरफ्तारी की मांग की।
सपा सरकार में गुंडाराज
सांसद सतीश गौतम ने बताया कि पूर्व विधायक पर हमलावरों ने पांच गोलियां मारी हैं। सपा के शासन में खुलेआम गुंडाराज कायम है। विधायक ठा. दलवीर सिंह ने बताया कि प्रदेश सरकार में जनप्रतिनिधि तक सुरक्षित नहीं है, खुलेआम उनके उपर गोलियां दागी जा रही हैं। पुलिस प्रशासन मूक दर्शक बने बैठा है।
क्‍या कहते हैं एसपी
एसपी क्राइम पीके तिवारी ने बताया कि अभी तक परिजनों से पूछताछ के दौरान जमीनी रंजिश निकल कर आ रही है। आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से हमलावरों की पहचान और उनकी गिरफ्तारी की जाएगी। उसके माध्यम ही हमले का सही कारण स्पष्ट हो पाएगा।