Breaking News

अमेरिका ने दुनिया की सबसे बड़ी गोपनीय सेना तैयार की

वाशिंगटन . बीते दस सालों के भीतर अमेरिका ने दुनिया की सबसे बड़ी गोपनीय सेना यार की है जिसने कई जघन्य ऑपरेशन्स किए हैं. पेंटागन ने ऐसे हमलों को अंजाम दिया जिसकी खुद अमेरिका ने भी दुनिया में आलोचना की.
‘इनसाइड द मिलिट्रीज सीक्रेट अंडरकवर आर्मी’ नाम करीब 60 हजार लोग इस गोपनीय सेना का हिस्सा हैं. इनमें से ज्यादातर लोग छद्म नामों का इस्तेमाल करते हैं और बेहद लो प्रोफाइल रह कर काम करते हैं. ये सभी एक बड़े अभियान का हिस्सा हैं जिसका नाम है सिग्नेचर रिडक्शन.
इस गोपनीय सेना के लोग जासूसी, सोशल मीडिया में भ्रम फैलाने सहित कई ऐसी गतिविधियों में संलिप्त हैं जो आम तौर पर सार्वजनिक नहीं है. मिलिट्री और रक्षा विभाग के बारे में वो दरवाजा खोला है जिससे अनियंत्रित गतिविधियां दिखाई दे रही हैं.
रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐसी किसी फोर्स को लेकर सदन में कभी चर्चा नहीं हुई लेकिन मिलिट्री ने एक इतनी बड़ी गोपनीय सेना तैयार कर दी. ये अमेरिकी नियमों के खिलाफ है. जिनेवा कन्वेंशन के खिलाफ है. इसके अलावा ये मिलिट्री के कोड ऑफ कंडक्ट के भी पूरी तरह खिलाफ है.