Breaking News

अभी और सताएगी ठंड,

नई दिल्ली उत्तरी भारत में ठंड का कहर बराबरा बना हुआ है। कल राजधानी में मौसम का सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया। अब मौसम विभाग ने चेतावनी दी है शनिवार को दिल्ली समेत हरियाणा और उत्तरप्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की तीव्रता के साथ बारिश हो सकती है, जिससे ठंड बढ़ जाएगी। बता दें कि दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर कृषि कानूनों के विरोध में किसानों को इसके चलते परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
आईएमडी ने बताया हरियाणा के झज्जर, रोहतक, जींद, पानीपत, करनाल, कैथल और उत्तर प्रदेश के शामली, देवबंद और सहारनपुर के कुछ हिस्सों में और आसपास के क्षेत्रों में हल्की तीव्रता की बारिश होने की संभावना है। अगले 2 घंटों के दौरान दक्षिण-पश्चिम और पश्चिमी दिल्ली के अलग-अलग स्थानों पर बारिश भी हो सकती है।