Breaking News
Now 2000 Notes Will Not Be Available From Sbi Atm
www.vicharsuchak.in

अब एसबीआई एटीएम से नहीं निकाल सकेंगे 2000 के नोट

एसबीआई का एटीएम प्रयोग करने वाले लोगों के लिए जरूरी खबर है। अब आपको एसबीआई के एटीएम से 2000 के नोट नहीं मिलेंगे। बड़े नोट धीरे-धीरे एसबीआई बैंक के साथ एटीएम में भी कम होंगे। आरबीआइ से मिले संकेत के बाद भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआइ) ने अपने एटीएम से बड़े नोट की कैसेट हटाना शुरू किया है।उन्नाव जिले में ही लगभग सभी एटीएम से कैसेट निकाली जा चुकी है। अब तैयारी 500 रुपये के नोट की है। सिर्फ 100 व 200 रुपये के नोट ही एटीएम में रह जाएंगे। जानकारी के अनुसार छोटे नोटों को बढ़ावा देने के लिए यह कदम उठाया गया है।

उन्नाव के स्टेट बैंक के चीफ मैनेजर सुनील कुमार ने बताया कि करीब एक साल से 2000 के नोट एसबीआई के एटीएम में नहीं लगाए जा रहे हैं। अब एटीएम मशीनों में लगे 2000 के नोट रखने वाले कैसेट (बॉक्स) को फिलहाल हटाया जा रहा है ताकि अन्य नोट रखे जा सकें।