Breaking News

अफसर पत्नी संग MP ने ली सेल्फी, जहां एक बूंद पानी के लिए तरस रहे लोग

झांसी (यूपी). सूखे की मार झेल रहे बुंदेलखंड में बीएसपी के राज्यसभा सांसद ब्रजलाल खाबरी सेल्फी लेते नजर आए हैं। सेल्फी सूखे खेत में बैठकर ली गई है। इस दौरान उनके साथ पत्नी उर्मिला सोनकर भी थीं। वह पीसीएस अफसर हैं। सांसद ने यह फोटो अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर की है। जिसके बाद से वो विरोधी दलों के निशाने पर आ गए हैं। मायावती के करीबी हैं सांसद…
– ब्रजलाल खाबरी को बीएसपी सुप्रीमो मायावती का करीबी माना जाता है।
– वह जालौन से लोकसभा सांसद भी रह चुके हैं।
– बताया जा रहा है कि 22 अप्रैल को वह अपनी पत्नी के साथ सूखाग्रस्त इलाके को देखने गए थे। उसी दौरान उन्होंने सेल्फी ली।
– उन्होंने 22 अप्रैल को रात 11.22 बजे, 23 अप्रैल को शाम 5.01 बजे और 5.04 बजे इसे फेसबुक पर पोस्ट किया है।
– खाबरी ने दो शादियां की हैं। उर्मिला उनकी दूसरी पत्नी हैं।
विरोधी दलों ने क्या कहा?
– जालौन से सपा एमएलए दयाशंकर वर्मा ने कहा- खाबरी की पत्नी कुछ दिन पहले तक जालौन में ही तैनात थीं। बीएसपी के पास अब कोई मुद्दा नहीं रह गया है।
– किसान नेता शिवनारायण सिंह परिहार ने कहा- नेताओं के लिए सूखा देखने जाना पिकनिक पर जाने की तरह हो गया है।
– कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी द्विजेंद्र त्रिपाठी ने कहा- बीएसपी को जनता से कोई मतलब नहीं है। ये वे लोग हैं जो सिर्फ जाति की राजनीति करते हैं। यही वजह है कि बुंदेलखंड में किसान मर रहे हैं, लेकिन इनके नेता सेल्फी लेने में व्यस्त हैं।
– बीएसपी के स्टेट प्रेसिडेंट स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा- मुझसे पूछने से पहले आप ब्रजलाल खाबरी से पूछिए। मुझे इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है।
– बीजेपी के स्टेट स्पोक्सपर्सन विजय बहादुर पाठक ने कहा कि नेता सूखाग्रस्त क्षेत्रों में जाएं, पर उपहास न करें। सीएम जाते हैं तो हजारों लीटर पानी बर्बाद हो जाता है। बीएसपी के नेता सेल्फी ले रहे हैं। ऐसी हरकतों के बजाए प्रॉब्लम को हल करने की कोशिश होनी चाहिए।
महाराष्ट्र की मिनिस्टर पंकजा आई थीं विवादों में
– महाराष्ट्र की रूरल डेवलपमेंट और वॉटर कंजर्वेशन मिनिस्टर पंकजा मुंडे 17 अप्रैल को सूखाग्रस्त मराठवाड़ा के दौरे पर थीं।
– इस दौरान जब वे लातूर के केसाई गांव में पहुंचीं तो सेल्फी लेती नजर आई थीं।
– यहां मंजरा नदी में पानी कम होने पर गाद निकालने का काम चल रहा है।
– पंकजा यहां के व्यू को देखकर बैकग्राउंड में चल रहे कामकाज के साथ सेल्फी लेने लगी थीं।
– वे जब नदी की दूसरी तरफ पहुंचीं तो उन्होंने गर्मी के चलते मेकअप खराब होने की शिकायत की और कुछ नाराजगी भी जाहिर की।
– इसके बाद उन्होंने कुछ लोगों के साथ एक और सेल्फी ली, जो वहां के अफसर बताए जा रहे थे।
– पंकजा के दौरे को दूरदर्शन का कैमरा भी पूरी तरह से फॉलो कर रहा था।
– पंकजा ने अपने दौरे की कुछ फोटोज सोशल साइट्स पर भी शेयर की थी। जिस पर विवाद हुआ था।