Breaking News

अफसर पत्नी ने कराया अफसर पति का मर्डर, 2 महीने पहले हुई थी शादी

शाहजहांपुर. पीसीएस अधिकारी रंजीत सोनकर की मौत के मामले में उनकी पत्नी के खिलाफ जहर देकर हत्या करने का मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके बाद से अर्चना फरार है। पुलिस का कहना है कि वह पूरे मामले की जांच कर रही है।
मौत से पहले रंजीत ने लिखा था लेटर
परिजनों के मुताबिक, रंजीत ने जिलाधिकारी ऑफिस में एप्लिकेशन दी थी। इसमें लिखा था, ‘पत्नी अर्चना से शादी के बाद से संबंध ठीक नहीं चल रहे हैं। पत्नी के अंदर औरतों वाले कोई गुण नहीं हैं। वह पत्नी जैसा कोई व्यवहार नहीं करती है। उसका मेडिकल करवाना चाहता हूं। उसने मुझे अपने दो भाइयों से धमकी भी दिलवाई थी। इसी के चलते मैं यह एप्लिकेशन दे रहा हूं। अगर मुझे कुछ हो जाता है तो यह काम आएगा।’
शादी के एक हफ्ते बाद से रहने लगे थे अलग-अलग
– आरोप लगा कि शादी के एक हफ्ते बाद ही रंजीत और अर्चना के बीच दूरियां बढ़ गई थी।
– दोनों ही अलग-अलग सरकारी घर में रहने लगे थे।
– वहीं, रंजीत ने अपनी पत्नी और उनके भाइयों से जान का खतरा बताया था।
– उन्होंने इसकी शिकायत लिखित रूप से जिलाधिकारी से की थी।
– शिकायत के दो दिन के बाद 21 अप्रैल 2016 को रंजीत की अपने घर पर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी।
अर्चना की हुई थी दूसरी शादी
– रंजीत सोनकर जिला विकलांग कल्याण अधिकारी थे।
– अर्चना सोनकर जिला समाज कल्याण अधिकारी हैं।
– वह पहले से तलाकशुदा थी। रंजीत से उसकी दूसरी शादी हुई थी।
– दो महीने पहले फरवरी में दोनों की शादी हुई थी।
भाई ने लगाया आरोप
मृतक के भाई राजेश सोनकर ने बताया कि 21 अप्रैल की रात उन्हें फोन पर रंजीत की मौत की जानकारी हुई। वह शाहजहांपुर हॉस्पिटल पहुंचे तो वहां उनकी डेड बॉडी पड़ी हुई थी। उनका आरोप है कि अर्चना ने ही अपने भाइयों अतुल और अनुराग, नौकरानी कंचन और उसके भाइयों के साथ मिलकर जहर देकर हत्या कर दी है।
दर्ज किया गया मुकदमा
एसपी मनोज कुमार ने बताया कि मृतक के भाई राजेश सोनकर की तहरीर पर अर्चना सोनकर, उनके भाईयों और नौकरों के खिलाफ धारा 302, 228 जहर देकर हत्या करने का मुकदमा दर्ज किया है। मामले में गहनता से जांच कर कार्रवाई की जाएगी।