Breaking News

‘अपने MLAs को काबू में करें रावत मोदी पर उंगली उठाने से पहले’

शाहजहांपुर. साध्वी निरंजन ज्योती ने शुक्रवार को हरीश रावत को नसीहत देते हुए कहा है कि जो सीएम अपने विधायकों को संभाल नहीं सकता, वो दूसरों पर उंगली न उठाए। बता दें कि हरीश रावत ने कुछ दिन पहले नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर मनोवैज्ञानिक भ्रम फैलाने का अरोप लगाया था। हनुमान जयंती पर बरसीं साध्वी…
– एक स्टिंग ऑपरेशन के बाद उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन लगाया गया था, जिस पर हरीश रावत ने बयान दिया था कि मोदी और अमित शाह उत्तराखंड में सरकार बनाने का मनोवैज्ञानिक भ्रम फैला रहे हैं।
– इसी के जवाब में साध्वी ने हरीश रावत को आड़े हाथों लिया।
– साध्वी यहां हनुमान जयंती के अवसर पर हनुमंतधाम मंदिर में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं।
– उनके साथ में महाराष्ट्र के पूर्व कमिश्नर और वर्तमान समय में बीजेपी सांसद सत्यपाल सिंह भी मौजूद रहे।
– इनका स्वागत शाहजहांपुर से नगर विधायक और विधान मंडल दल के नेता सुरेश कुमार खन्ना ने किया।
– साध्वी आरती करने के बाद मीडिया से मुखातिब हुईं और विपक्षी दलों पर जमकर बरसीं।
‘सपा को मिटाने के लिए आजम खां ही काफी है’
– साध्वी ने आजम खां पर टिप्पणी करते हुए कहा, “सपा को मिटाने के लिए आजम खां ही काफी है।”
– आजम खान के बेतुके बयानों पर उन्होंने कहा कि आजम खां के बयानों को वो ज्यादा अहमियत नहीं देतीं।
– साध्वी ने कहा कि इससे पहले मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर जब मीडिया ने उनसे खर्च हुए पैसो के बारे में पूछा था, तब आजम खां ने कहा था कि दाऊद इब्राहिम ने पैसा भेजा है।
– साथ ही उन्होंने कहा, “मुलायम सिंह के यहां सपा मतलब आजम खां है। मुलायम आजम खां को इसलिए कुछ नहीं कहते हैं, क्योंकि उन्हें डर है कि एक विशेष वर्ग उनसे रूठ जाएगा।”
– निरंजन ज्योति का कहना है कि आजम खां बेलगाम है और समाजवादी पार्टी को खत्म करने के लिए अकेला ही काफी है।
राम मंदिर पर नो कमेंट्स
– राम मंदिर के सवाल पर उन्होंने कहा कि राम मंदिर हमेशा से बीजेपी का मुद्दा नहीं रहा। राम मंदिर के लिए आस्था है जो हमेशा रहेगी, लेकिन यह मामला अभी कोर्ट में चल रहा है तो बेहतर होगा वे इस पर टिप्पणी न करें।