Breaking News

अंधेर नगरी चौपट राजा वाली कहावत चरितार्थ

 हरिव्दार! स. सम्पादक शिवाकान्त पाठक

29 बी मिश्रा गार्डन कनखल के मोहनलाल चतुर्वेदी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार को ऐक लिखित शिकायती पत्र के माध्यम से अवगत कराया कि उनसे नौ लाख 65 हजार रूपये सोनू पुत्र रेखपाल निवासी सोहलपुर गढ़ा जनपद हरिद्वार ने जमीन का बैनामा कराने के बावत ऐक नोटरी के व्दारा लिये थे परन्तु बैनामा नहीं करने पर प्रार्थी ने दबाब बनाया तो गाली गलौज करने लगे व बाद में जिस जमीन की रजिष्र्टी की उसकी रजिष्र्टी पहले ही हो चुकी थी व ऐक ही खसरा नम्बर का दाखिल खारिज भी दो लोगों के नाम विना जांच पड़ताल किये लेखपाल व्दारा कर दिया गया जो कि प्रशासन पर बेहद गंम्भीर सवालिया निशान साबित हुआ मोहन लाल चतुर्वेदी ने धोखाधड़ी कर रूपये हड़पने वाले सोनू व रजिष्र्टी करता पर शीघ्र कार्रवाई की मांग वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार से करते हुए प्रसाशनिक आला अधिकारियों से सरकारी दस्तावेजों के साथ हेराफेरी करने वाले लेखपाल पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है वैसे यह मामला नया नहीं है आये दिन इस तरह के चौंकाने वाले कारनामे प्रसाशन की पोल खोलते नजर आते हैं अब देखना यह है कि धोखाधड़ी के शिकार मोहनलाल चतुर्वेदी को क्या न्याय मिलेगा क्या लेखपाल पर प्रसाशन का चाबुक चलेगा ? यह सब अभी भविष्य के गर्भ में है!