मनोरंजनराज्य

पुलिस कर रही ब्वॉयफ्रेंड से पूछताछ, ‘बालिका वधु’ फेम प्रत्युषा ने किया सुसाइड

मुंबई. ‘बालिका वधू’ की ‘आनंदी’ प्रत्यूषा बनर्जी शुक्रवार शाम अपने घर में फंदे से लटकी मिलीं। माना जा रहा है कि उन्होंने सुसाइड कर लिया। करीब 12 घंटे बाद उनके ब्वॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह मुंबई पुलिस के पास बयान दर्ज कराने पहुंचे। vicharsuchak.com को मिले बयान के अंश के मुताबिक, राहुल ने कहा, ”मैं डर गया था। इसलिए पुलिस को इन्फॉर्म नहीं किया।” बता दें कि प्रत्यूषा की मौत के बाद कल हॉस्पिटल में उनके ब्वॉयफ्रेंड की गैरमौजूदगी पर कई को-स्टार्स ने सवाल उठाए थे। राहुल ने बताया- मुझे लगा था वो जिंदा हैं…
– प्रत्यूषा (25) ने शुक्रवार शाम चार से पांच बजे के बीच सुसाइड किया। दोपहर साढ़े बारह बजे के बाद से वे किसी के कॉन्टैक्ट में नहीं थीं।
– उनके एक पुराने ब्वॉयफ्रेंड के हवाले से यह भी पता चला है कि एक बार किसी बात पर बहस के बाद प्रत्यूषा ने चलती कार से कूदने की कोशिश की थी।
– vicharsuchak.com के सूत्रों के मुताबिक, उनकी बॉडी पर चोट के निशान और माथे पर सिंदूर लगा मिला है।
– पुलिस ने शनिवार सुबह राहुल से पूछताछ शुरू की।
राहुल ने ये दिया बयान
– ”हम दो बेडरूम के फ्लैट में रहते थे। हमारे पास दो चाबियां थीं। एक चाबी प्रत्यूषा, दूसरी मेरे पास थी।”
– ”जब मैंने बेडरूम में एंटर किया, प्रत्यूषा को सीलिंग फैन से लटकता हुआ पाया। मैं काफी डर गया। मैंने तुरंत पड़ोसियों को बुलाया। उनकी मदद से मैं प्रत्यूषा को कोकिलाबेन हॉस्पिटल ले गया।”
– ”हमें लग रहा था कि वह जिंदा हैं। लेकिन ऐसा नहीं था। मैं डर गया। इसलिए मैंने पुलिस को इन्फॉर्म नहीं किया। हॉस्पिटल के लोगों ने पुलिस को बुलाया।”
– ”डॉक्टरों ने उसे डेड डिक्लेयर कर दिया। इसके बाद मैंने प्रत्यूषा के परिवार के लोगों और कुछ करीबी दोस्तों को इसके बारे में बताया।”
एक दिन पहले हुई थी ब्वॉयफ्रेंड से लड़ाई?
– एक्ट्रेस के करीबी दोस्तों ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर vicharsuchak.com को बताया कि प्रत्यूषा की एक दिन पहले ही अपने ब्वॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह से लड़ाई हुई थी। उन्हें शक था कि उनके ब्वॉयफ्रेंड का किसी और से अफेयर चल रहा है।
– सूत्रों ने बताया कि प्रत्यूषा के मोबाइल फोन में उनका और ब्वॉयफ्रेंड राहुल का लास्ट कन्वर्सेशन था। राहुल को शायद लगा कि फोन में दर्ज इस आखिरी बातचीत से उनके लिए बाद में मुसीबत खड़ी हो सकती है। लिहाजा, उन्होंने प्रत्यूषा के हॉस्पिटल पहुंचने के बाद उनका फोन लिया और पुलिस के आने से पहले अचानक वहां से लापता हो गए।
को-एक्टर्स ने क्या सवाल उठाए? एजाज बोले- काफी डरी हुई थीं प्रत्यूषा
– प्रत्यूषा की मौत की खबर लगते ही को-स्टार एजाज खान और सारा खान हॉस्पिटल पहुंचे।
– एजाज ने बताया, “मैं नहीं मान सकता कि यह सुसाइड है। मेरी नजर में ये एक प्लान्ड मर्डर है। मैं प्रत्यूषा से होली के एक दिन पहले मिला था। वह काफी डरी हुई लग रही थीं। वह बदल चुकी थी।”
– ”मेरे बात करते वक्त वह लगातार राहुल राज सिंह की तरफ देख रही थी। राहुल ने उसे पूरी तरह बदल दिया था।”
– ”मैं बिग बॉस के घर में प्रत्यूषा के साथ चौबीसों घंटे रहा हूं। वह वैसी प्रत्यूषा नहीं थी, जैसी कुछ साल पहले थी। उनकी मौत के बाद सारे लोग यहां आ गए। सिर्फ राहुल नहीं दिखे।”
– वहीं, सारा खान ने कहा, ”आखिर प्रत्यूषा की मौत के बाद राहुल कहां चले गए? उन्होंने फोन क्यों ऑफ कर लिया? वे किन सवालों से बचना चाह रहे हैं?”
आखिरी वाॅट्सऐप स्टेटस : ‘मर के भी मुंह न तुझसे मोड़ना’
– प्रत्यूषा एक महीने से डिप्रेशन में थीं। उसने जब ‘बालिका वधू’ छोड़ा था तो बताया था कि विक्रम भट्ट ने उन्हें फिल्म ऑफर की है। पर वह फिल्म बन नहीं सकी।
– प्रत्यूषा का ब्वॉयफ्रेंड राहुल से झगड़ा होता रहता था। एक-दूसरे पर कई इल्जाम लगाने के बाद राहुल ने पिछले दिनों उनके लिए बर्थडे पार्टी दी थी।
– रियलिटी शो ‘पावर कपल’ से बाहर आने के बाद दोनों ने शादी करने का एलान किया था। पिछले कुछ समय से दोनों साथ ही रहते थे।
– सूत्रों का कहना है कि दोनों को नशे की आदत थी। इस साल जनवरी में प्रत्यूषा का पुलिस से भी झगड़ा हुआ था।
– तब रिकवरी के लिए बैंक वाले पुलिस के साथ प्रत्यूषा के फ्लैट पर पहुंचे थे। प्रत्यूषा ने उसका वीडियो बनाकर पुलिस और बैंक वालों पर मारपीट व छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। केस भी दर्ज कराया था।
– इसके बाद वे कांदिवली फ्लैट छोड़कर गोरेगांव लिंक रोड की हार्मोनी बिल्डिंग में शिफ्ट हो गई थीं।
क्या मन से कमजोर थीं प्रत्यूषा?
– प्रत्यूषा की मौत को लेकर सुसाइड और मर्डर, दोनों तरह की बातें सामने आ रही हैं।
– प्रत्यूषा के को-एक्टर्स ने भी कहा कि वह मजबूत दिल वाली लड़की थी। वह कैसे सुसाइड कर सकती है?
– बता दें कि यह टीवी एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव नहीं थीं, पर उसके कुछ पुराने ट्विटर स्टेटस में उसकी पॉजिटिवनेस साफ झलकती है।
#10 Jan 2015: जो आपके पास है उसकी कद्र करें, भले ही इसके लिए वक्त लें।
#18 June 2015: अपनी पर्सनल च्वॉइस के लिए किसी दूसरे को दोष न दें, क्योंकि वह आप ही हैं जिसे इसके नतीजों के साथ जीना है।
#19 June 2015: एक अच्छा स्पीकर बनने का पहला रूल है सुनना सीखें।
#9 July 2015: कल पर कुछ तभी छोड़ें, यदि आप मरने से पहले कोई भी चीज नहीं छोड़ना चाहते।
#7 August 2015: आप तब तक लूजर नहीं हैं, जब तक आप कोशिश करना नहीं छोड़ देते।
#19 September 2015: सक्सेस के लिए सबसे जरूरी है सेल्फ कॉन्फिडेंस, सेल्फ कॉन्फिडेंस के लिए जरूरी है तैयारी।
कई शो में हिस्सा लिया था
– प्रत्यूषा को पॉपुलैरिटी ‘बालिका वधू’ सीरियल से ही मिली।
– प्रत्यूषा ‘झलक दिखला जा 5’, ‘बिग बॉस 7’, ‘इतना करो न मुझे प्यार’ और ‘कॉमेडी क्लासेस’ में भी नजर आ चुकी हैं।
– इन दिनों वे कलर्स के पॉपुलर शो ‘ससुराल सिमर का’ में काम कर रही थीं।
– हाल ही में वे सोनी टीवी पर आने वाले रियलटी शो ‘पावर कपल’ में भी अपने ब्वॉयफ्रेंड राहुल के साथ नजर आ चुकी हैं।
– शो के पार्टिसिपेंट सलिल अंकोला ने बताया कि प्रत्यूषा इस साल राहुल के साथ शादी करने वाली थीं।
– प्रत्यूषा का जन्म 10 अगस्त, 1991 को जमशेदपुर में हुआ था।
चर्चा में रहा था एक्स ब्वॉयफ्रेंड से झगड़ा
– प्रत्यूषा का उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड मकरंद मल्होत्रा से झगड़ा काफी चर्चा में रहा था।
– प्रत्यूषा ने मकरंद पर गाली-गलौच और जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाए थे।
– हालांकि, पूरे मामले में मकरंद का तर्क था कि प्रत्यूषा ने उन्हें धोखा दिया है।
बदसलूकी का लगाया था आरोप
– प्रत्यूषा ने हाल ही में 10 लोगों पर घर में घुसकर बदसलूकी करने का आरोप लगाया था।
– प्रत्यूषा ने आरोप लगाया था कि घर में घुसे लोगों ने उनके ब्वॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह के बारे में पूछा। जब एक्ट्रेस ने कहा कि राहुल घर पर नहीं हैं, तो उनसे छेड़छाड़ की गई।
– मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रत्यूषा के ब्वॉयफ्रेंड राहुल ने कोटक महिंद्रा बैंक से कार लोन लिया था।
– वे इसकी ईएमआई रेग्युलरली नहीं भर रहे थे।
– वे अमित दलवी नाम के रिकवरी एजेंट के कॉन्टैक्ट में थे।
– राहुल ने 31 दिसंबर को दलवी को फोन कर कहा था कि वे आकर एक इन्स्टॉलमेंट ले जाएं।
– जब दलवी उस दिन राहुल के घर पहुंचे तो राहुल ने उनसे मारपीट की।
– राहुल के खिलाफ रिकवरी एजेंट दलवी ने कांदिवली पुलिस थाने में 1 जनवरी को शिकायत दर्ज कराई।
– इसके बाद दलवी अपने साथियों को लेकर प्रत्यूषा के घर पहुंचा।
– प्रत्यूषा ने कहा कि राहुल शहर से बाहर हैं। इस पर दलवी चला गया।
– आरोप है कि दलवी और उसके साथी सोमवार शाम दोबारा प्रत्यूषा के घर गए।
– इस बार उन्होंने पुलिसवालों जैसी वर्दी पहन रखी थी। राहुल घर पर नहीं मिला तो प्रत्यूषा से बदसलूकी की।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button