main slideमनोरंजन
कुछ ऐसे की प्रेस कॉन्फ्रेंस, राखी सावंत ने बनाया प्रत्यूषा की मौत का तमाशा
मुंबई. कॉन्ट्रोवर्सीज के लिए जानी जाने वाली राखी सावंत ने मंगलवार को प्रत्यूषा बनर्जी की डेथ का तमाशा बना दिया। उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें वे सीलिंग फैन के साथ नजर आईं। इस दौरान राखी ने मोदी सरकार से सीलिंग फैन बैन करने की मांग की। साथ ही सलाह दी कि वे प्रत्यूषा की फैमिली को कम से कम 5 करोड़ रुपए का मुआवजा दें। क्या कहा राखी सावंत ने…
– राखी सावंत ने मीडिया से कहा कि मोदीजी को चाहिए कि वे सीलिंग फैन के इस्तेमाल पर रोक लगा दें और आदेश निकाल दें कि सिर्फ टेबल फैन या एसी यूज करे।
– राखी ने कहा, “आप लोग हिंदुस्तान की बेटी को सपोर्ट करो।
– मैं इनोसेंट हूं। देश की बेटी हूं और इसकी सेवा करना चाहती हूं।
– सीलिंग फैन से लटककर हमारी बहू-बेटी मर जाती हैं। मैं मोदीजी से रिक्वेस्ट करना चाहती हूं कि सीलिंग फैन हटा दो। इसकी जगह एसी और टेबल फैन यूज करने का आदेश जारी कीजिए।
– साथ ही उन्हें प्रत्यूषा के परिवार को कम से कम 5 करोड़ रुपए का मुआवजा भी देना चाहिए।
– राखी ने कहा, “आप लोग हिंदुस्तान की बेटी को सपोर्ट करो।
– मैं इनोसेंट हूं। देश की बेटी हूं और इसकी सेवा करना चाहती हूं।
– सीलिंग फैन से लटककर हमारी बहू-बेटी मर जाती हैं। मैं मोदीजी से रिक्वेस्ट करना चाहती हूं कि सीलिंग फैन हटा दो। इसकी जगह एसी और टेबल फैन यूज करने का आदेश जारी कीजिए।
– साथ ही उन्हें प्रत्यूषा के परिवार को कम से कम 5 करोड़ रुपए का मुआवजा भी देना चाहिए।
क्या राखी के पास है कोई वीडियो…
– राखी ने इस दौरान यह भी बताया कि उनके पास कोई वीडियो है, जिसे वे क्राइम ब्रांच में देंगी।
– उन्होंने कहा, “हमारे हाथ एक वीडियो लगा है, जो हम क्राइम ब्रांच को देंगे।
– वह वीडियो ही सबूत है, जिससे सब कुछ सामने आएगा।”
– इस दौरान उन्होंने प्रत्यूषा के ब्वॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह पर भी निशाना साधा।
– उन्होंने कहा, “यदि वह सच्चा प्यार करता था तो भागा क्यों? और अब मीडिया के सामने रो रहा है।
– बता दें कि बीते शुक्रवार ‘बालिका वधू’ फेम आनंदी उर्फ प्रत्यूषा बनर्जी अपने घर में पंखे से लटकी पाई गई थीं। राहुल उन्हें कोकिलाबेल अस्पताल ले गए थे, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस दौरान राहुल वहां से भाग गए थे।
– बाद में राहुल ने यह कहा था कि वे अपने लॉयर के कहने पर वहां से गए थे। क्योंकि वे नहीं चाहते थे कि प्रत्यूषा के करीबी और दोस्त वहां पहुंच पाएं।
– उन्होंने कहा, “हमारे हाथ एक वीडियो लगा है, जो हम क्राइम ब्रांच को देंगे।
– वह वीडियो ही सबूत है, जिससे सब कुछ सामने आएगा।”
– इस दौरान उन्होंने प्रत्यूषा के ब्वॉयफ्रेंड राहुल राज सिंह पर भी निशाना साधा।
– उन्होंने कहा, “यदि वह सच्चा प्यार करता था तो भागा क्यों? और अब मीडिया के सामने रो रहा है।
– बता दें कि बीते शुक्रवार ‘बालिका वधू’ फेम आनंदी उर्फ प्रत्यूषा बनर्जी अपने घर में पंखे से लटकी पाई गई थीं। राहुल उन्हें कोकिलाबेल अस्पताल ले गए थे, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस दौरान राहुल वहां से भाग गए थे।
– बाद में राहुल ने यह कहा था कि वे अपने लॉयर के कहने पर वहां से गए थे। क्योंकि वे नहीं चाहते थे कि प्रत्यूषा के करीबी और दोस्त वहां पहुंच पाएं।