खेल
किसकी कैसी रही परफॉर्मेंस? अनिल कुंबले के टेस्ट में बुरी तरह फेल हुए विराट

बेंगलुरु.टीम इंडिया के नए कोच अनिल कुंबले ने कोचिंग संभालते ही प्लेयर्स की फिटनेस और उनके खेल को परखना शुरू कर दिया। ताकी वे जान सकें किस प्लेयर में क्या कमी है और किस मामले में उन्हें सपोर्ट करने की जरूरत है। इसी क्रम में उन्होंने एक टेस्ट लिया, जिसमें सिर्फ अजिंक्य रहाणे ही पास हो सके। विराट कोहली हुए बुरी तरह फेल, जडेजा ने किया दा बार आउट…
– कैंप के दौरान सोमवार को टीम बेंगलुरु से करीब 40 किलोमीटर दूर टीम आलोर पहुंची।
– कोच कुंबले ने टीम के लिए एक नया प्रयोग करते हुए 1 घंटे का ‘टेस्ट’ किया।
– कुंबले ने यहां सभी बल्लेबाजों को 1 घंटे तक बल्लेबाजी करने की चुनौती दी।
– इस दौरान बैट्समैन को अपना विकेट बचाना था, लेकिन अधिकतर लोग फ्लॉप रहे।
– विराट कोहली एक घंटे में दो बार आउट हुए। दानों बार जडेजा ने आउट किया।
– कोच कुंबले ने टीम के लिए एक नया प्रयोग करते हुए 1 घंटे का ‘टेस्ट’ किया।
– कुंबले ने यहां सभी बल्लेबाजों को 1 घंटे तक बल्लेबाजी करने की चुनौती दी।
– इस दौरान बैट्समैन को अपना विकेट बचाना था, लेकिन अधिकतर लोग फ्लॉप रहे।
– विराट कोहली एक घंटे में दो बार आउट हुए। दानों बार जडेजा ने आउट किया।