Breaking News
(वरुण गांधी)
(वरुण गांधी)

वरुण गांधी मैदान से बाहर?(वरुण गांधी)

पीलीभीत: पीलीभीत से भाजपा का लोकसभा टिकट कटने के बाद कांग्रेस ने वरुण गांधी  (वरुण गांधी) को ऑफर दिया है. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि वरुण गांधी कद्दावर नेता हैं, शिक्षित हैं और उनकी छवि बड़ी स्पष्ट और साफ सुथरी है. गांधी परिवार के साथ उनका जुड़ाव है इसीलिए उन्हें टिकट देने से आज की बीजेपी पार्टी ने इनकार कर दिया. अधीर ने कहा कि उन्हें (वरुण गांधी) को कांग्रेस में आना चाहिए. उनके आने से हम बहुत खुश होंगे. इधर, आज पहले फेज के चुनाव में नामांकन का आखिरी दिन है. वरुण गांधी के पास निर्दलीय लड़ने का आज आखिरी मौका है. कुछ घंटे में साफ हो जाएगा कि उनका अगला कदम क्या है. हालांकि वरुण के करीबियों के हवाले से कई मीडिया रिपोर्टों में दावा किया जा रहा है कि वरुण गांधी का फिलहाल मोहभंग हो गया हैं.

जितिन प्रसाद करने लगे प्रचार

जी हां, सूत्रों की मानें तो वरुण गांधी इस बार लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे. पीलीभीत से भाजपा ने जितिन प्रसाद को टिकट दिया है और उन्होंने क्षेत्र का दौरा भी शुरू कर दिया है. पीलीभीत सीट काफी समय से वरुण और उनकी मां मेनका गांधी के पास रही है.