उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों पर यूपी पुलिस और एसटीएफ की कार्रवाई लगातार जारी

आगरा: उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों पर यूपी पुलिस और एसटीएफ की कार्रवाई लगातार जारी है. इस बीच, पुलिस विभाग को जानकारी मिली है कि अतीक अहमद का बेटा असद आगरा जिले में कहीं छिपा हुआ है. पुलिस को आगरा के आसपास ही असद की लेटेस्ट लोकेशन मिली है. इसके बाद से सोमवार को यूपी पुलिस और एसटीएफ यहां पर छानबीन कर रही है.
इंसान की तरह मवेशी भी लू लगने से पड़ जाते हैं बीमार
24 फरवरी को उमेशपाल की हत्या हुई थी. सोमवार को इस हत्याकांड के 24 दिन पूरे हो गए हैं. उमेश पाल पर गोली बरसाने वाले आरोपी असद को पुलिस अभी तक नहीं पकड़ पाई है. असद की लोकेशन मिलने के बाद से आज यूपी पुलिस और एसटीएफ ने आगरा जिले के आसपास कई जगहों पर छापेमारी की है.मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एसटीएफ और पुलिस आगरा और राजस्थान बॉर्डर पर असद की तलाश कर रही है. फतेहपुर सीकरी की कई जगहों पर भी पुलिस ने छापेमारी की है. अब तक 4 संदिग्धों को गिरफ्तार किया जा चुका है. उनसे उमेशपाल हत्याकांड के आरोपी असद की जानकारी मांगी जा रही है. असद के करीबी इन संदिग्धों को अब लखनऊ लाया जा रहा है.