Breaking News
(sold out):

चाचा ने पचास हजार में बेच दी भतीजी

लखनऊ । लखनऊ (sold out) की ट्रैफिक पुलिस ने एक युवती को बचा लिया। जब उसको कुशीनगर से बदायूं शादी के लिए जबरन ले जाया जा रहा था। युवती को उसकी सौतेली मां ने अपने देवर के साथ मिलकर पचास हजार में बेच (sold out) दिया था। पुलिस ने आशा गौतम, करण गौतम, पंचू राम शर्मा और ड्राइवर ओमपाल को गिरफ्तार कर लिया। युवती को महिला थाने भेजा गया।

जहां से उसको नारी निकेतन भेजा जाएगा। पुलिस ने खरीदार महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही युवती के परिजनों की भूमिका की जांच कर रही है। युवती ने पुलिस कर्मियों को बताया कि उसको कार सवार शादी के लिए खरीद कर ले जा रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस कार में सवार एक महिला समेत चार लोगों को थाने ले गई।

जहां जांच के बाद घटना की पुष्टि होने पर मामला दर्ज किया।डीसीपी सेंट्रल अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस ने ह्मïयूमन ट्रैफिकिंग गिरोह का खुलासा करते हुए सरिता नाम की युवती को बचाया। सरिता ने बताया कि कुशीनगर के पगरा थाना हाटा की रहने वाली है।

उसकी मां सौतेली मां रानी ने चाचा चाचा गुड्डू के साथ मिलकर उसको पचास हजार रुपये में बेच दिया। विरोध पर मारपीट करते हुए जबरन कार में बैठाकर भेज दिया। रास्ते में पुलिस को देखकर शोर मचाकर जान बचाई। इसी दौरान अयोध्या की तरफ से आ रही एक एक्सयूवी गाड़ी में बैठी युवती को शोर मचाना शुरू कर दिया। युवती की चीख पुकार सुनकर पुलिस ने गाड़ी को रोक लिया।