Breaking News
TMC MP Mahua Moitra

TMC MP Mahua Moitra : महुआ मोइत्रा के समर्थन में आए थरूर, जाने पूरी खबर

नई दिल्ली। TMC MP Mahua Moitra : महुआ मोइत्रा के समर्थन में आए थरूर, जाने पूरी खबर… काली फिल्म को लेकर उठा विवाद सियासी रंग ले रहा है। पहले टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा में मां काली को लेकर टिप्पणी की। इसके खिलाफ भाजपा उग्र है तो अब कांग्रेस नेता शशि थरूर मोइत्रा के समर्थन में उतर आए हैं। थरूर ने ट्वीट के जरिए कहा, महुआ मोइत्रा ने जो कुछ भी कहा, वह हर हिंदू जानता है। उन्होंने कहा कोई धर्म को किस तरह से मानता है, यह उस पर(भक्त) पर ही छोड़ दें। शशि थरूर ने लगातार दो ट्वीट किए।

TMC MP Mahua Moitra : कहा- धर्म को कोई कैसे मानता है यह भक्त पर ही छोड़ दें

उन्होंने कहा, महुआ मोइत्रा पर हो रहे हमलों ने मुझे हैरान कर दिया है। ये हमले उस वजह से हो रहे हैं, जो हर हिंदू जानता है। हिंदू जानते हैं कि देश में हर जगह पूजा करने का तरीका अलग-अलग है। देवी पर कोई क्या चढ़ाता है, यह वह भक्त ही जानता है। उन्होंने आगे कहा, हम ऐसी स्थिति में पहुंच चुके हैं, अगर हम सार्वजनिक मंच पर किसी के बारे में कुछ कहेंगे तो किसी न किसी की भावना आहत ही होगी।

Behind the scenes : बोलें अखिलेश: यूपी सरकार को ‘कुछ ताकतें’ पर्दे के पीछे से चला रही…

हालांकि, यह तय है कि महुआ ने किसी को अपमानित करने की भावना से ऐसा नहीं कहा था। उन्होंने आगे कहा, मैं सबसे अपील करता हूं कि माहौल को ठंडा रखें। धर्म को कोई किस प्रकार मानता है, यह भक्त पर ही छोड़ दें। इससे पहले महुआ मोइत्रा ने ट्वीट कर कहा, मैं काली की पूजा करती हूं। मैं काली भक्त हूं और किसी से नहीं डरती हूं। उन्होंने कहा, भाजपा हमले करती रहे।

Testing of Samples : कोरोना वायरस से जाने भारत में कितने लोगों की हुई मौत….

मैं न तुम्हारी अज्ञानता से डरती हूं, न पुलिस से, न गुंडों से और न ही तुम्हारे ट्रोल्स से। सच को किसी ताकत की जरूरत नहीं। महुआ के बयान पर भाजपा हमलावर है। उनके बयान को लेकर कई जगहों पर एफआईआर दर्ज की जा रही है। इस बीच महुआ मोइत्रा की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने उनके बयान से किनारा कर लिया है। मोइत्रा ने मंगलवार को कहा था कि काली के कई रूप हैं। मेरे लिए काली का मतलब मांस और शराब स्वीकार करने वाली देवी है।

TMC MP Mahua Moitra : कहा- धर्म को कोई कैसे मानता है यह भक्त पर ही छोड़ दें

सांसद मोइत्रा ने चर्चा के दौरान कहा था, यह आप पर निर्भर करता है कि आप अपने भगवान को कैसे देखते हैं। अगर आप भूटान और सिक्किम जाएं तो वहां पूजा में भगवान को व्हिस्की चढ़ाई जाती है। वहीं, आप उत्तर प्रदेश में किसी को प्रसाद में व्हिस्की दे दो तो उसकी भावना आहत हो सकती है। मेरे लिए देवी काली एक मांस खाने वाली और शराब पीने वाली देवी के रूप में है। देवी काली के कई रूप हैं।