Breaking News

मायवती के इस फैसले ने सबको चौंकाया, डिंपल के सामने उतारा ऐसा प्रत्याशी…जिनकी किसी को न थी उम्मीद !

मैनपुरी – मैनपुरी लोकसभा सीट पर बहुजन समाज पार्टी ने अंतिम समय में यादव कार्ड खेला है। इटावा जिले की विधानसभा भरथना से बहुजन समाज पार्टी से विधायक रहे शिवप्रसाद यादव को बहुजन समाज पार्टी ने मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र का प्रत्याशी घोषित कर दिया है। एक सप्ताह पहले ही बहुजन समाज पार्टी ने किसी क्षेत्र के रहने वाले गुलशन देव को अपना प्रत्याशी घोषित किया था। गुलशन के समर्थन में बसपा के बड़े नेता राधा रमन रोड स्थित एक मैरिज हॉल में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करके गुलशन देव को जताने की अपील भी कर चुके थे। अब बहुजन समाज पार्टी ने गुलशन के स्थान पर पूर्व विधायक से प्रसाद यादव पर दांव लगाया है। मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र में यादव मतदाताओं की संख्या सर्वाधिक है। बहुजन समाज पार्टी ने मैनपुरी लोकसभा सीट पर पहली बार यादव कार्ड खेला है। भाजपा से जयवीर सिंह क्षत्रिय समाज के हैं। समाजवादी पार्टी की घोषित प्रत्याशी डिंपल यादव 16 अप्रैल यानि आज नामांकन कर रही हैं। भाजपा प्रत्याशी जयवीर सिंह 15 अप्रैल को नामांकन कर चुके हैं। संभावना जताई जा रही है कि बसपा प्रत्याशी शिव प्रसाद यादव 18 अप्रैल को नामांकन करेंगे।