Breaking News
आस्तिक मंदिर जाने वाली सड़क धंसी

आस्तिक मंदिर जाने वाली सड़क धंसी, 3 फीट गड्ढे में हुई तब्दील

हरचन्दपुर,रायबरेली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी सड़कों व मार्गों को को गड्ढा मुक्त करने का ऐलान किया था लेकिन उनके ही मातहत उसपर पलीता लगाने से पीछे नहीं हो रहे हैं ऐसा ही एक और मामला निकल कर रायबरेली से आया है जो की गंगागंज स्थित बाबा आस्तिक मंदिर मार्ग है जिस पर पूरा रोड धस गया है और लगभग तीन फीट चौड़ा और तीन फीट गहरा गड्ढा हो गया है जिसमें आने जाने वाले लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

स्थानीय लोगों की माने तो इस गड्ढे में लगभग आधा दर्जन बाइक सवार घायल भी हो गए हैं बताते हैं कि मार्ग से रोजाना 5 हजार से ज्यादा राजगीरों का आवागमन होता है और लगभग यह मार्ग एक दर्जन से ज्यादा गांव को भी जोड़ता है। स्थानीय निवासी दिलीप ने बताया कि लगभग एक हफ्ते से यह रोड धसा हुआ है और इस पर किसी प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया अब तक तीन से चार बाइक सवार इसकी चपेट में आ चुके हैं और घायल हो गए हैं.

गड्ढा हो जाने के कारण इस पर कांटे लगा दिए गए हैं कि कोई भी राहगीर इसकी तरफ ना जाए अब देखने वाली बात यह होती है कि क्या प्रशासन की नजर इस धसी हुई सड़क पर पड़ती है या फिर यह सड़क ऐसी ही पड़ी रहेगी।