Breaking News

वृद्धाश्रम के निराश्रितों के बीच समिति ने मनाया पर्व,गरमा गरम परोसी खिचड़ी, सभी ने आनंद का लुफ्त उठाया

विचार सूचक
ब्यूरो रिपोर्ट राजू गोस्वामी,फतेहपुर: जीवन भर परिवार के बीच सब कुछ करने वालों को जब उनकी जिंदगी में अंधेरा करके उनके ही परिवार वाले उन्हें वृद्धाआश्रम में छोड़ देते हैं ऐसे लोगों के बीच सोमवार को भोजन जन सेवा समिति के जमालपुर मवैया स्थित वृद्धजन आवास में खिचड़ी भोज कार्यक्रम आयोजन किया l वृद्धाश्रम पहुंचकर बुजुर्ग माता-पिता का हाल-चाल लिया तत्पश्चात यहां रहने वाले बुजुर्गों की थाली में खिचड़ी, घी,बड़े,मुगौड़े,तिल, लड्डू और मिष्ठान परोसा l जिसे वृद्ध जनों ने खूब चाव से खाया l पर्व के मौके पर अपनों का प्रेम प्रकार प्रसन्न हुए l

हार्ड कपाऊ ठंड से बेहाल हो उठा दोआबा,सर्द हवाओं से कपकपाए लोग, कोहरे ने छीनी रफ्तार

कहां की जो अपने थे उन्होंने तो किनारा हमसे कर लिया लेकिन आप लोग प्रत्येक पर्व के मौके पर आकर जो अपनापन जताकर प्रेम व स्नेह देते हैं उस सभी गदगद हो जाते हैं l बुजुर्गों ने सभी अतिथियों को ढेर सारा आशीर्वाद प्रदान किया l समिति के संस्थापक कुमार शहर व राकेश गुप्ता ने कहा कि समिति द्वारा प्रत्येक छोटे-बड़े पर्व पर ऐसे ही निराश्रितों के बीच पूरे हर्षोल्लास के साथ पर्व धूमधाम से मनाए जाते हैं l उन्हें पर्व से संबंधित सामग्री वितरण किया जाता है l इसके पूर्व शहर के आती निर्धनों को समिति के द्वारा सर्दी से बचने हेतु चयनित कर जरूरतमंदों को कंबल वितरण किया जा चुके हैं l इस मौके पर राकेश गुप्ता, नरेश गुप्ता, मनीष केसरवानी, करण कुमार, शिवाय गुप्ता, आस्था गुप्ता,वृद्धजन आवास के अनुज श्रीवास्तव,अशोक यादव, पुष्पा, उमेश आदि सहयोगी रहे l