Breaking News
(10वीं )
(10वीं )

फुटपाथ पर रहने वाले बच्चे ने 10वीं(10वीं )की परीक्षा में किया

नई दिल्ली. : महाराष्ट्र के ठाणे शहर में फुटपाथ पर जीवन बिताने वाले बच्चों के स्कूल के एक छात्र ने महाराष्ट्र बोर्ड की 10वीं (10वीं ) कक्षा की परीक्षा प्रथम श्रेणी के साथ उत्तीर्ण की है. अपनी लगन और मेहनत से स्टूडेंट ने साबित कर दिया है कि धैर्य और प्रयासों से प्रतिकूल परिस्थितियों को भी हराया जा सकता है. बता दें कि ठाणे के तीन हाट नाका फ्लाईओवर के नीचे सड़क पर जीवन बिताने वाले बच्चों के लिए स्थापित एक स्कूल ‘सिग्नल शाला’ में पढ़ने वाले किरण काले ने परीक्षा में 60 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं.

गौरतलब है कि महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं कक्षा के रिजल्ट शुक्रवार को घोषित किए गए. ‘सिग्नल शाला’ जैसा कि इसके नाम से प्रतीत होता है, ट्रैफिक लाइट के महत्व को दर्शाता है. किरण के पिता का कई साल पहले निधन हो गया था और उसकी मां, जो सड़क पर फूल बेचती है, परिवार की मुख्य कमाने वाली है. ये पूरा परिवार फुटपाथ पर रहता है.

8 सालों में 8 बच्चों ने पास की 10वीं की परीक्षा
‘सिग्नल शाला’ को ठाणे नगर निगम और गैर सरकारी संगठन समर्थ भारत व्यासपीठ द्वारा संयुक्त रूप से चलाया जाता है. गैर सरकारी संगठन से जुड़े एक सामाजिक कार्यकर्ता ने कहा कि किरण ने आठ साल की उम्र में स्कूल जाना शुरू किया था. उसने शहर में स्थित सरस्वती माध्यमिक विद्यालय के माध्यम से 10वीं कक्षा की परीक्षा दी. बता दें कि मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले आठ वर्षों में, सिग्नल शाला में पढ़ने वाले आठ बच्चों ने 10वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण की है.