Breaking News

फतेहपुर में उर्स से आ रही बस पलटी, 50 यात्रियों सहित दो विदेशी भी थे सवार, कई लोग घायल

विचार सूचक – (राजू गोस्वामी ) – खागा  फतेहपुर में अजमेर शरीफ से उर्स करके कोलकाता जा रही यात्रियों से भरी बस हादसे का शिकार हो गई l बस में करीब 50 यात्री सवार थे जिसमें दो विदेशी लोग भी शामिल हैं l हादसे में कई लोग घायल हैं मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा है l उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में कोलकाता से अजमेर शरीफ गई बस उसे करके लौट रही थी तभी बुधवार सुबह तकरीबन 11:00 बजे के आसपास खागा कोतवाली क्षेत्र के कानपुर प्रयागराज नेशनल हाईवे के गौरैया माता मंदिर के पास अनियंत्रित होकर पलट गई l जानकारी के मुताबिक बस में करीब 50 यात्री सवार थे l मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेज दिया है अभी तक किसी के मरने की जानकारी नहीं है | 50 यात्रियों में दो विदेशी भी थे शामिल,अस्पताल में भर्ती है

अजमेर शरीफ से उर्स करके कोलकाता जा रही यात्रियों से भरी बस फतेहपुर के खागा कोतवाली क्षेत्र के कानपुर प्रयागराज नेशनल हाईवे के खागा कोतवाली क्षेत्र के गौरैया मंदिर के पास अनियंत्रित होकर पलट गई l जानकारी के मुताबिक से सुबह घने कोहरे की वजह से हाईवे पर खड़े ट्रक को ड्राइवर देख नहीं सका और यात्रियों को बचाने की वजह से अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई l बताया जा रहा है कि बस में लगभग 50 यात्री सवार थे जिसमें दो विदेशी लोग भी सम्मिलित हैं घटना के बाद चारों ओर यात्रियों की चीज पुकार निकल पड़ी l मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को हरदो सीएचसी में भर्ती कराया  जबकि कई घायलों को जिला अस्पताल भी भेजा गया जानकारी के मुताबिक 11 यात्रियों को अधिक चोटें आई है जबकि एक व्यक्ति गंभीर स्थिति में है जिसे कानपुर हैलट भेजा गया है l

खागा पुलिस ने क्या बताया – गौरैया माता मंदिर के पास हुए हादसे को लेकर खागा कोतवाली प्रभारी तेज बहादुर सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि अजमेर से कोलकाता यात्रियों से भरी बस जा रही थी जिसका एक्सीडेंट हुआ है l इसमें घायल यात्रियों को हरदो सीएचसी में भर्ती किया गया है l और कुछ यात्रियों को जिला अस्पताल भेजा गया है मामले को देखते हुए घटना पर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है l