Breaking News

एसपी ने गैर जनपदीय चुनाव में लगे पुलिस बल की ब्रीफिंग की

हरदोई(आरएनएस)। पुलिस अधीक्षक  केशव चन्द गोस्वामी द्वारा  लोकसभा चुनाव-2024 में गैर जनपदीय चुनाव में लगे पुलिस बल की ब्रीफिंग करते हुए निम्न दिशा निर्देश दिये गये।
चुनाव में लगे पुलिस बल को अपना-अपना कार्य आचरण अच्छा रखने, साफ व अच्छी वर्दी धारण कर ड्यूटी कर्तव्यनिष्ठा से करने हेतु निर्देशित किया गया। समस्त कर्मियों को डियूटी के दौरान अनुशासन, संयम व अच्छा आचरण, अपना-अपना पहचान पत्र साथ रखने व साफ-सुथरी वर्दी पहनने तथा किसी भी राजनैतिक दल/प्रत्याशी पर किसी भी प्रकार की टिप्पणी न करने हेतु, समय से डियूटी पर पहुंचने व चुनाव प्रकिया समाप्त होने के उपरांत ही डियूटी स्थान छोडने हेतु निर्देशित किया गया।चुनाव डियूटी में लगे पुलिस बल को चुनाव के दौरान बातचीत में संयम बरतने व मृदु भाषा का प्रयोग करने तथा चुनाव में लगे पुलिस बल के समस्त टोली कमांडर को निर्देशित किया गया कि वे अपनी टोली को अपने नियन्त्रण में रखे और सभी की सूची भी अपने साथ रखने तथा महिलाओं से उचित व्यवहार करें, दिव्यांग व वृद्धजन का ध्यान रखनें के निर्देश दिए गए तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक हरदोई द्वारा चुनाव डयूटी में लगे पुलिस बल को रिजर्व पुलिस लाइन हरदोई से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी, क्षेत्राधिकारी बघौली सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारिगण मौजूद रहे।